Lockie Ferguson Ruled Out Of IPL 2025: आईपीएल 2025 के मध्य सीजन में पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है उन्हें चोट आई है. इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. फर्ग्यूसन के बाहर होने की पुष्टि स्वयं पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने की है.
आईपीएल के 18वें सीजन का 31वां मुकाबला आज (15 अप्रैल) पंजाब और कोलकाता के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से एक दिन पूर्व पीबीकेएस के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा, 'लॉकी फर्ग्यूसन अनिश्चित काल के लिए लीग से बाहर हो गए हैं. टूर्नामेंट के अंत तक उनके लौटने की संभावना बेहद कम है. मुझे लगता है कि उन्होंने खुद को काफी गहरी चोट पहुंचा ली है.
एसआरएच के खिलाफ चोटिल हुए थे फर्ग्यूसन
आईपीएल 2025 का एक मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. जहां गेंदबाजी के दौरान फर्ग्यूसन चोटिल हो गए थे. उसके बाद उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया था. उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें उनके बाईं जांघ में समस्या आई है.
फर्ग्यूसन 153.3 की स्पीड से फेंक चुके हैं गेंद
जारी सीजन के 30 मुकाबले बीत जाने के बाद लॉकी फर्ग्यूसन सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में नंबर एक पर काबिज हैं. 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पंजाब किंग्स की तरफ से शिरकत करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 153.3 KPH की स्पीड से गेंद डालकर सबको चौंका दिया था.
फर्ग्यूसन के बाद दूसरे स्थान पर जोफ्रा आर्चर काबिज हैं. उन्होंने जारी सीजन में जीटी के खिलाफ एक गेंद 152 KPH की स्पीड से डाली थी.
यह भी पढ़ें- 'पर हम...', CSK के खिलाफ LSG से कहां हुई चूक? हार के बाद ऋषभ पंत के बयान से मची सनसनी