VIDEO: लॉकी फर्ग्यूसन से पहले न्यूजीलैंड के लिए टी20 में किन धुरंधरों ने चटकाए हैं विकेट? दिग्गजों के नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Lockie Ferguson Took A Hat-Trick: लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 में हैट्रिक हासिल करने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले इस खास उपलब्धि को जैकब ओरम, टिम साउदी, माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी हासिल की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लॉकी फर्ग्यूसन ने रचा इतिहास

Lockie Ferguson Took A Hat-Trick: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को दांबुला में खेला गया. जहां कीवी टीम लॉकी फर्ग्यूसन की हैट्रिक के बदौलत पांच रन से नजदीकी जीत हासिल करने में कामयाब रही. दांबुला में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई न्यूजीलैंड की टीम 19.3 ओवरों में महज 108 रन पर ढेर हो गई थी. उसके बाद लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगी, लेकिन जब कीवी गेंदबाजों ने गेंदबाजी करनी शुरू कि तो श्रीलंकाई बल्लेबाज 19.5 ओवरों में 103 रन तक ही पहुंच पाए. मैच के दौरान 33 वर्षीय फर्ग्यूसन का जलवा रहा. उन्होंने 2 ओवरों में केवल 7 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. 

लॉकी फर्ग्यूसन की हैट्रिक 

मैच के दौरान लॉकी फर्ग्यूसन हैट्रिक लेने में कामयाब रहे. उन्होंने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा (03) को मिच हे के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसके बाद दूसरे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर उन्होंने क्रमशः कामिंदु मेंडिस (1) और चरिथ असलांका (0) को आउट करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. कामिंदु मैच के दौरान एलबीडब्ल्यू आउट हुए, जबकि असलांका विकेट के पीछे मिच हे के हाथों लपके गए. 

Advertisement

न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 में हैट्रिक लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बने फर्ग्यूसन

लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले इस खास उपलब्धि को जैकब ओरम, टिम साउदी, माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने हासिल की थी. ब्रेसवेल को 2022 और हेनरी को 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ यह खास उपलब्धि हासिल हुई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs SA: हार गई टीम इंडिया फिर भी खुश क्यों हैं सूर्यकुमार यादव? वजह तो जान लीजिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer
Topics mentioned in this article