लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल इतिहास में उमरान मलिक के सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को तोड़ा दिया है, उन्होंने 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की. गेंदबाजी के दौरान राजस्थान की बल्लेबाजी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर जब जोश बटलर बल्लेबाजी कर रहे थे. बटलर ने फर्ग्यूसन की इस आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद का सामना किया वे गेंद को टच भी नहीं कर पाए सीधे गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई.
यह पढ़ें- बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने की आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर तो हरभजन सिंह ने दिया शानदार जवाब
अभी तक उमरान आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज थे. उमरान ने सबसे तेज 157 किमी प्रति घंटे से सबसे तेज गेंद दिल्ली के खिलाफ फेंकी थी. इससे पहले अगर आईपीएल इतिहास की बात करें तो रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट के नाम है उन्होंने साल 2011 में 157.7 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है.
अभी तक आईपीएल इतिहास की सबसे तेज पांच गेंद इस प्रकार है :
1. शॉन टैट (राजस्थान रॉयल्स, 157.71 किमी प्रति घंटे)- 2011
2. लॉकी फर्ग्यूसन (गुजरात टाइटन, 157.3 किमी घंटा)- 2022
3. उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद, 157 किमी/घंटा)- 2022
4. एनरिक नॉर्टजे (दिल्ली की राजधानियां, 156.22 किमी प्रति घंटे)- 2022
5. उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद, 156 किमी प्रति घंटे)- 2022
अगर मैच की बात करें तो कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस ने रविवार को आईपीएल फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 रन पर रोक दिया. पहले बल्लेबाजी करने वाली रॉयल्स के लिये जोस बटलर (39) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. पंड्या ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि आर साई किशोर को दो विकेट मिले