Team India T20 World Cup 2024 Celebration: बेरिल तूफान के कारण तीन दिन बाद जब भारतीय टीम स्वदेश लौटी तो फैंस ने दिल खोलकर वर्ल्ड चैंपियंस का स्वागत किया. जब गुरुवार सुबह भारतीय टीम एक विशेष विमान के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो फैंस बारिश और भारी सुरक्षा के बीच अपने चहेते खिलाड़ियों को प्लार लूटाने का इंतजार कर रहे थे. भारतीय टीम का एरयपोर्ट पर क्या फैंस और क्या सुरक्षाकर्मियों, सबने शानदार अंदाज में अपने-अपने तरीके से स्वागत किया.
भारतीय टीम 17 साल बाद टी20 विश्व चैंपियन बनी हैं. ऐसे में फैंस ने विश्व चैंपियन खिलाड़ियों के साथ जश्व मनाने का एक भी मौका नहीं गंवाया. दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय टीम मौर्या होटल गई और यहां पर पहले ही फैंस पहले ही खिलाड़ियों का इंताजर कर रहे थे. लंबी उड़ान के बाद लौटे खिलाड़ियों के चेहरे पर थमाक मानो फैंस के प्यार के सामने गायब हो गई. भारतीय खिलाड़ी होटल पहुंचने के बाद ढोल पर थिरकते दिखे. इसके बाद भारतीय फैंस ने सात लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई के उड़ान भरी. भारतीय टीम जिस फ्लाइट से मुंबई पहुंची, उसका एयरोपर्ट पर तिरंगे और वाटर सलूट के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद बारी थी विक्ट्री परेड की. मुंबई में समदर के किनारे घंटो से अपने हीरोज का इंतजार कर रहे फैंस किसी तरह से अपने चेहते स्टार्स की एक झलक पा लेना चाहते थे.
समंदर की लहरों के सामने फैंस का जनसैलाब ऐसा था कि अरब सागर की लहरें फैंस के जोश के सामने फीकी नजर आईं.लगभग एक घंटे से अधिक चले विक्ट्री परेड की कई मनमोहक तस्वीरें आई. जो मुंबई कभी रुकती नहीं हैं, वो क्रिकेट के अपने सुपरस्टार्स के लिए मानो रुक सी गई.
विक्ट्री परेड के बाद हजारों की संख्या में फैंस वानखेड़े में विश्व विजेताओं का स्वागत कर रहे थे. रोहित एंड कंपनी को वानखेड़े में बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान टीम को 125 करोड़ की प्राइड मनी भी दी गई. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस दौरान एक विक्ट्री लैप भी निकाला और फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.
T20 Champions Victory Parade Live:
बुमराह बोले मेरा रिटारमेंट अभी दूर...अभी तो बस शुरुआत की है..
T20 Champions Victory Parade Live: वानखेड़े में फैंस का धन्यवाद देते भारतीय खिलाड़ी
Team India in Wankhede Stadium: भारतीय टीम को मिली प्राइज मनी
प्राइज मनी के बाद जश्न
Team India in Wankhede Stadium: भारतीय टीम को मिली प्राइज मनी
T20 Champions Victory Parade Live: रोहित शर्मा को लेकर बोले कोहली...
विराट कोहली ने कहा है कि वो और रोहित शर्मा सालों से इसका प्रयास कर रहे थे...वो सालों से विश्व कप ट्रॉफी जीतना चाहते थे...
T20 Champions Victory Parade Live: बुमराह की तारीफ
T20 Champions Victory Parade Live: रोहित को लेकर बोले कोहली
T20 Champions Victory Parade Live: बुमराह के लिए खास संदेश
Team India in Wankhede Stadium: कभी नहीं भूल पाउंगा...
इसे कभी नहीं भूल पाउंगा....विराट कोहली बोल रहे हैं...राहुल द्रविड़ के बाद...
Team India in Wankhede Stadium: राहुल द्रविड़ ने फोन कॉल की बात की...
Team India in Wankhede Stadium: वानखेड़े में हार्दिक-हार्दिक के नारे...
Team India in Wankhede Stadium:
Team India in Wankhede Stadium
वानखेड़े में मस्ती करते भारतीय खिलाड़ी...
Victory Parade Live: भारतीय खिलाड़ी कर रहे डांस
वानखेड़े में डांस करते भारतीय खिलाड़ी...
Team India in Wankhede Stadium: वानखेड़े में नेशन एंथम
Indian Team Victory Parade Live: ऋषभ पंत का रिएक्शन
Indian Team Victory Parade Live: 17 साल बाद फिर वही नजारा...
Indian Team Victory Parade Live: इस वीडियो ने जीता दिल
रोहित-विराट के इस वीडियो ने जीता दिल...
Team India felicitation ceremony
Team India felicitation ceremony: भारतीय टीम वानखेड़े पहुंच चुकी है...अब एक और समारोह
लगभग एक घंटे के अधिक के रोड शोड के बाद भारतीय टीम का विजयी रथ वानखेड़े पहुंच चुका है...यहां पर खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किया जाएगा...इस दौरान भारतीय टीम को इनामी राशी दी जाएगी, जिसका ऐलान बीसीसीआई ने पहले ही कर दिया था...वानखेड़े में 50 हजार से अधिक फैंस पहले ही मौजूद है...
Indian Team Victory Parade Live: परेड समाप्त हुई...
टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप विजय परेड वानखेड़े स्टेडियम पर आकर खत्म हो गई है...अब वानखेड़े में एक भव्य समरोह होगा...
Team India Victory Parade Live: दशकों में एक बार दिखती है ऐसी तस्वीरें....
दर्शकों में एक बार ऐसा नजारा देखने को मिलता है...साल 2007 के बाद से भारतीय फैंस ने ऐसा नजारा नहीं देखा है...
Indian Team Victory Parade Live: थम गई मुंबई
गुरुवार शाम को भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मरीन ड्राइव पर एकत्र हुए जिससे दक्षिण मुंबई में बड़े पैमाने पर यातायात जाम हो गया...पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर चर्चगेट और मध्य रेलवे के विशाल मार्ग पर अंतिम स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर पहुंचने वाली ट्रेनों में भीड़ थी क्योंकि महानगर के विभिन्न हिस्सों से लोग दोपहर से ही महानगर के दक्षिणी छोर की ओर जाने लगे थे...परेड देखने के लिए. स्टेशन और सड़कें 'भारत माताकी जय', 'वंदे मातरम' और 'इंडिया इंडिया' के नारों से गूंज उठीं और तिरंगे लहराते और नीली जर्सी पहने भीड़ रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद उस टीम की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी जो टी20 क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता लेकर आई थी...एक दशक से अधिक समय के बाद पुरस्कार घर आया है....
Indian Team Victory Parade Live: रोहित-कोहली के हाथों में ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों - रोहित शर्मा और विराट कोहली - ने अपने हाथों में ट्रॉफी पकड़ी और फैंस ने उत्साह के साथ जवाब दिया... ये वो पल हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ फैंस भी लंबे समय तक याद रखेंगे...
Team India Victory Parade Live: स्वैग से स्वागत...
विश्व चैंपियंस का स्वैग से स्वागत....पूरा मुंबई भारतीय खिलाडि़यों के नामों से गूंड रहा है...
Team India Victory Parade Live: एक मजेदार पल....
Team India Victory Parade Live: विक्ट्री परेड के दौरान एक मजेदार पल भी देखने को मिला है...रास्ते में एक पेड़ पर फैन चढ़ा हुआ था...खिलाड़ियों ने जैसे ही उसे देख...भारतीय खिलाड़ी सहम गए...आज का पल हर फैन कैद कर लेना चाहता है...
Indian Team Victory Parade Live: विराट कैमरे में कर रहे पल कैद
कहते हैं मुंबई रुकती नहीं है....लेकिन आज मुंबई ठहर गई है....टीम इंडिया की विजय परेड के लिए मुंबई में भारी भीड़ है...फैंस बस के साथ-साथ चल रहे हैं...मुंबई पुलिस को आज कुछ ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी...विराट कोहली अपने फोन से वीडियो बनाते हुए दिखे रहे हैं...इतनी बड़ी भीड़ को संभालना कोई आसान काम नहीं है...और हो भी क्यों ना, भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है....
Team India Victory Parade Live: सूर्यकुमार यादव ने स्वीकार किया फैंस का अभिवादन
सूर्यकुमार यादव बस के बीच में खड़े हैं और फैंस की ओर हाथ हिला रहे हैं...भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जो पिछले सप्ताह टीम के टी20 विश्व कप जीतने के समय भूमिका में थे, फैंस का जोश बढ़ा रहे हैं...मरीन ड्राइव पर फैंस के साथ भारत के झंडे भी देखे जा सकते हैं... यह देखने लायक दृश्य है...
Team India Victory Parade Live: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी
अदाणी ग्रुप के चैयरमेन का मैसेज टीम इंडिया के लिए
Team India Victory Parade Live लाखों फैंस हैं आज सड़कों पर...
Team India Victory Parade Live: हार्दिक ने दिखाई ट्रॉफी
विक्ट्री परेड के दौरान हार्दिक पांड्या ने एनडीटीवी को दिखाई ट्रॉफी..
Team India Victory Parade Live: वानखेड़े में जबरदस्ती घुसे फैंस
वानखेड़े में आज एंट्री फ्री थी...स्टेडियम खचाखचा भरा हुआ है..
Indian Team Victory Parade Live: विक्ट्री परेड शुरू...
रोहित शर्मा ट्रॉफी को साफ करते दिखे हैं...इसके पीछे दशकों का इंतजार है...कई खिलाड़ियों की मेहनत है...
Team India Victory Parade Live: विक्ट्री परेड शुरू
Team India Victory Parade Live: विक्ट्री परेड शुरू, देखें लाइव
भारतीय टीम की विक्ट्री परेड शुरू हो चुकी है...सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमर पड़ा है...हार्दिक पांड्या के हाथों में ट्रॉफी है...
T20 Champions Victory Parade Live: ICC का रिएक्शन आया है..
और आईसीसी का भी रिएक्शन आया है...
Indian Team Victory Parade Live: जब फंसा विजयी रथ
फैंस ने विजयी रथ बस को रोक लिया, लेकिन एंबुलेंस के लिए रास्ता दिया...
Victory Parade Live
Indian Team Victory Parade Live: सी यू सून वानखेड़े...
हार्दिक पांड्या का पोस्ट आया है....सी यू सून वानखेड़े...
Indian Team Victory Parade Live: क्रिकेट एक धर्म है भारत में...
Team India Victory Parade Live: ऐसे होता है चैंपियंस का स्वागत
भारतीय टीम ने बीते साल वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था...रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी...लेकिन वहां उसे हार का सामना करना पड़ा...इस हार ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था...दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम जब जीतकर अपने देश वापस लौटी थी...तब उसके स्वागत के लिए वहां 100 लोग भी नहीं थे...ऑस्ट्रेलियाई टीम का जश्न काफी फीका था...आज भारतीय टीम जीत के पहुंची है...फैंस ने दिखाया कि भारत में क्रिकेट को लोग पूजते हैं...पूरी दुनिया में किसी भी क्रिकेट टीम का इस तरह से स्वागत नहीं होता है...जैसा आज भारतीय टीम का हुआ है...
Team Victory Parade Live
मरीन ड्राइव के लिए निकल चुकी है टीम इंडिया...आज जश्न चरम पर है...सालों बाद फैंस कुछ ऐसा देखने को मिला है...भारतीय टीम क्रिकेट पूरे विश्व कप के दौरान अजेय रही...पहले अमेरिका में जीत दर्ज की...फिर वेस्टइंडीज में जीत दर्ज की...भारत ने टूर्नामेंट में जिस ढंग से जीत दर्ज की...उसने फैंस का भरोसा बताया है...
Team Victory Parade Live: हार्दिक का जलवा
हार्दिक पांड्या का स्वैग देखिए तो जरा...
Victory Parade Live
कार्यक्रम की शुरुआत में काफी देरी हो चुकी है, लेकिन फैंस का उत्साह समाप्त नहीं हो रहा है...धंटो से फैंस खड़े हैं...भारतीय टीम थोड़ी देर में मरीन ड्राइव की तरफ बढ़ रही है...भारतीय टीम पहले होटल ताज में रुकेगी...उसके बाद टीम इंडिया इस विजय रथ में सवार होगी...फिर परेड की शुरुआत होगी...भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं हैं...धर्म है और ऐसा क्यों है...आज आपको दिख जाएगा...दिवानगी क्या होती है...आज मुंबई की सड़कों पर देखी जा सकती है...
Team India Victory Parade Live:
भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत का एक और वीडियो....देखिए किस खास अंदाज में फ्लाइट का स्वागत किया गया है...
Team India Victory Parade Live Updates:
इस तरह से मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ चैंपियंस का स्वागत
Team India Victory Parade Live : मुंबई पुलिस की फैंस से अपील
मुंबई पुलिस ने फैंस से अपील की है कि अब वह मरीन ड्राइव ना पहुंचे...मरीन ड्राइव पर फैंस की खचाखच भिड़ है...भारतीय फैंस विश्व चैंपियन के इंतजार में...
मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकली भारतीय टीम
भारतीय टीम मुंबई एयरपोर्ट से बार निकल चुकी है...खिलाड़ियों के साथ उनके परिजन भी नजर आ रहे हैं...थोड़ी देर में विक्ट्री परेड शुरू होगी..
Victory Parade Live:
जिस फ्लाइट से भारतीय टीम पहुंची है...उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है....
Victory Parade Live: हार्दिक के हाथों में कप
हार्दिक पांड्या के हाथों में ट्रॉफी है...भारतीय खिलाड़ी मुंबई पहुंच चुके हैं...जिस फ्लाइट से टीम इंडिया पहुंची है उसे एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है...
Victory Parade Live: कहते हैं समय बदलता है
आईपीएल 2024 के दौरान जिस वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था...आज उसी स्टेडियम में हार्दिक-हार्दिक के नारे लग रहे हैं...कहते हैं समय बदलता है....सिर्फ दो महीने और हार्दिक के लिए फैंस का गुस्सा अब प्यार में बदल गया है...
Victory Parade Live: बढ़ रही भारतीय फैंस की बेकरारी...
विक्ट्री परेड शाम 5 बजे शुरू हो जानी थी...लेकिन इसमें पहले ही 37 मिनट की देरी हो चुकी है...खिलाड़ी मुंबई देर से पहुंचे और इसी वजह से देरी हुई...मुंबई में ढलती शाम के साथ बढ़ रही भारतीय फैंस की बेकरारी...आज का दिन फैंस को हमेशा याद रहने वाला है....
Victory Parade Live:मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगा टीम इंडिया विजय जुलूस
हर तरफ फैंस ही फैंस
Victory Parade Live: मुंबई एयरपोर्ट से निकल चुकी है टीम इंडिया की बस
मुंबई एयरपोर्ट से निकल चुकी है टीम इंडिया की बस...बस कुछ ही देऱ और फिर शुरू होगा विजयी जुलूस
Victory Parade Live: पैर रखने की भी जगह नहीं...
Victory Parade Live: बारिश के बीच सड़कों पर सैलाब
मुंबई में अभी बारिश हो रही है, लेकिन फैंस का उत्साह कम नहीं हो रहा है...मरीन ड्राइव की जो ताजा तस्वीरें आ रही हैं, उसमें साफ दिख रहा है कि मरीन ड्राइव पर कदम रखने की बिल्कुल भई जगह नहीं दिख रही है...लग रह है कि फैंस का स्वागत करने के लिए पूरी मुंबई उमड़ पड़ी है...चैंपियंस के स्वागत के लिए फैंस का हुजुम उमड़ पड़ा है...
Team India Victory Parade Live:
Victory Parade Live: एनडीटीवी के ट्विटर पेज पर लाइव देखें...
Victory Parade Live: मुंबई एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया की बस
भारतीय खिलाड़ियों को मरीन ड्राइव लाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया की बस
Victory Parade Live:
Victory Parade Live:
मुंबई में मरीड ड्राइव पर बारिश हो रही है...लेकिन फैंस का उत्साह कम नहीं हो रहा है...यहां देखिए फैंस के अलग-अलग रंग...
Victory Parade Live: वानखेड़े के बाहर फैंस ...
वानखेड़े के बाहर फैंस का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है...
Indian Team Victory Parade Live:
देखिए वानखेड़े का नजारा...
Victory Parade Live Updates: भारतीय टीम के स्वागत के लिए मरीन ड्राइव पर उमड़ा
Team India Marine Drive Victory Parade Live:
Marine Drive का नजारा देख आप भी कहेंगे वाह टीम इंडिया
मरीन ड्राइव पर फैंस का सैलाब आया है...विश्व विजेता खिलाड़ियों की एक झलक के इंतजार में हजारों निगाहें...
Team India Victory Parade Live Updates: कहां देख पाएंगे विक्ट्री परेड
टी20 चैंपियन भारतीय टीम की विक्ट्री परेड मरीन ड्राइव से शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी. लगभग दो किलोमीटर लंबे इस विक्ट्री परेड की शुरुआत शाम 5 बजे होगी. भारतीय टीम की विक्ट्री परेड आज एनटीडीवी पर लाइव देख पाएंगे... साथ ही आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के यू-ट्यूब चैनल पर भी लाइव देख पाएंगे...साथ ही इसका स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा...विक्ट्री परेड के बाद भारतीय टीम को बीसीसीआई वानखेड़े में आयोजित होने वाले समारोह में उन्हें घोषित इनाम राशी दी जाएगी...
रोहित-रोहित के नारे से गूंजा वानखेड़े स्टेडियम
Team India Victory Parade: वानखेड़े में हो रही बारिश
Team India: जसप्रीत बुमराह के बेटे को गोद में लिए पीएम मोदी...
जसप्रीत बुमराह के बेटे को गोद में लिए पीएम मोदी...
Team India Victory Parade: चाक चौबंध है सुरक्षा व्यवस्था
चाक चौबंध है सुरक्षा व्यवस्था..मुंबई के DCP से एनडीटीवी की खास बातचीत
अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव ने अपने परिवार के साथ की पीएम से मुलाकात
Team India Victory Parade: विक्ट्री परेड के लिए तैयार
PM With Siraj: मोहम्मद सिराज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जब भारत बना था पहली बार चैंपियन
वो लम्हा.. जब भारत बना था पहली बार चैंपियन, दिल्ली में ऐसे मना था जश्न, कपिल देव ने इंदिरा गांधी को थमाई थी ट्रॉफी
PM ने पंत को लगाया गले से
PM ने ऋषभ पंत को मिलने के बाद उन्हें गले से लगा लिया है. पंत ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. पंत ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, "भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई सर.."
PM ने पोस्ट शेयर किया
टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने के बाद PM ने पोस्ट शेयर किया है. पीएम ने लिखा, ""हमारे चैंपियंस के साथ एक बेहतरीन मुलाकात, 7 एलकेएम में विश्व कप विजेता टीम की मेज़बानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की."
PM से मिलने के बाद विराट कोहली ने डाला पोस्ट
PM से मिलने के बाद विराट कोहली ने पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी व्यक्त की है. कोहली ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर बहुत गर्व हुआ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास पर हमें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद सर..!
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड में इस्तेमाल होने वाली बस मरीन ड्राइव पहुंची
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड में इस्तेमाल होने वाली बस मरीन ड्राइव पहुंची. मुंबई में मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लाखों फैन्स के शामिल होने की उम्मीद है.
PM से मिलने के बाद भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची
PM से मुलाकात के बाद भारतीय टीम अब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है. भारतीय टीम अब मुंबई जाएगी, जहां 5 बजे से विक्ट्री परेड होगा .विक्ट्री परेड में लाखों संख्या में फैन्स के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री लैप भी करने वाली है.
भारतीय खिलाड़ियों से मिले PM
PM के साथ मुलाकात में भारतीय खिलाडियों ने अपने अनुभव साझा किए
PM के साथ मुलाकात में भारतीय खिलाड़ी ने अपना अनुभव साझा किया, वहीं, मुलाकात में खिलाड़ी हंसी ंमजाक भी करते दिखे हैं.
Team India meets PM Modi at his residence: PM से मुलाकात के समय भारतीय टीम के साथ बीसीसीआई सचीव जय शाह और BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद रहे थे.
Team India meets PM Modi at his residence: PM मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों ने गर्मजोशी के साथ मुलाकात की है, मुलाकात का वीडियो सामने आया है जिसमें PM विश्व कप ट्रॉफी के साथ खड़े हैं और साथ ही वीडियो में खिलाड़ी से PMबैठकर बातचीत भी कर रहे हैं. PM कोहली और रोहित से बात करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं.
विश्व विजेता खिलाड़ियों से मिले PM मोदी
विश्व विजेता खिलाड़ियों से PM मोदी मिले और टीम को बधाई दी. वीडियो सामने आया है. वीडियो में सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ खड़े हैं. PM ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.
PM मोदी से मिलने के बाद मुंबई रवाना हुई टीम इंडिया
PM मोदी के साथ मुलाकात हो चुकी है. टीम इंडिया प्रधानमंत्री से मिलकर निकल चुकी है. मुंबई में आज शाम 5 बजे भव्य विक्ट्री परेड होने वाली है. विक्ट्री परेड में फैन्स का सैलाब आने की उम्मीद है.
Live Updates: पीएम मोदी से मिलकर निकले खिलाड़ी, अब मुंबई में होगी भव्य विक्ट्री परेड
भारतीय खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलकर निकल गए हैं. अब टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना होंगे. जहां भव्य विक्ट्री परेड किया जाएगा.
PM आवास में मौजूद हैं भारतीय खिलाड़ी
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 विश्व कप विजेता टीम को स्वादिष्ट नाश्ते पर आमंत्रित किया है. टीम इंडिया कल से ही यात्रा कर रही थी और आखिरकार गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंच गई. नाश्ते के बाद पीएम मोदी पूरी टीम से मिलेंगे और जीत की बधाई देंगे.
PM मोदी के आवास में मौजूद हैं भारतीय खिलाड़ी
PM मोदी के आवास के अंदर भारतीय खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. फैन्स बस तस्वीर का इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों से मिलने वाले हैं.
विक्ट्री परेड के लिए तैयारी शुरू
दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने के बाद भारतीय विश्व विजेता खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना होंगे. आज शाम भारतीय खिलाड़ी खुले बस में विक्ट्री परेड में हिस्सा लेंगे. इसके लिए विश्व विजेताओं के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी है. वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचकर मुंबई पुलिस इसका जायजा ले रही है.
फैन्स ने जोरदार किया भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत, अब कुछ देर में PM से मिलेंगे खिलाड़ी
टी20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया भारत लौट चुकी है. एयरपोर्ट से लेकर होटल आईटीसी मौर्य तक क्रिकेट फैंस ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया. होटल पहुंचने पर कप्तान रोहित शर्मा सहित ऋषभ पंत, सूर्या और हार्दिक जैसे खिलाड़ी भांगड़ा करते नजर आए थे. अब इस समय भारतीय खिलाड़ी पीएम आवास में मौजूद हैं.
PM Modi Meets Indian Cricket Team, इस समय भारतीय खिलाड़ी PM आवास में हैं. किसी भी समय PM खिलाड़ियों से मुलाकात कर सकते हैं. फैन्स इस मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीता था.
कुछ ही देर में भारतीय खिलाड़ियों से मिलेंगे PM
कुछ ही देर में भारतीय खिलाड़ी PM मोदी से मुलाकात करेंगे. बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में जब भारतीय टीम हारी थी तो खुद PM भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर सभी खिलाड़ियों से बात की थी. यही नहीं जब भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता तो PM ने खिलाड़ियों से फोन पर बात करके उन्हें बधाई दी थी.
विश्व विजेता का जश्न
मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम इंडिया की विजय जुलूस निकलेगी, इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.
प्रधानमंत्री आवास पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम के खिलाड़ी PM से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंच गई है. बस अब थोड़ी देर में PM मोदी विश्व विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री आवास में विश्व चैंपियन खिलाड़ियों की मुलाकात पीएम मोदी से होने वाली है.
जय शाह के साथ भारतीय खिलाड़ी होटल से निकल चुके हैं. प्रधानमंत्री आवास में पीएम भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात करने वाले हैं.
पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, होटल से निकल चुके हैं विश्व विजेता खिलाड़ी
विश्व चैंपियन खिलाड़ी होटल से निकले, कुछ ही देर में होगी पीएम मोदी से मुलाकात
भारतीय विश्व चैंपियन खिलाड़ी होटल मौर्या से निकल चुके हैं, कुछ ही देर में चैंपियन खिलाड़ियों की मुलाकात पीएम मोदी से होने वाली है.
होटल ITC मौर्या में राहुल द्रविड ने काटा
विश्व विजेता खिलाड़ियों ने एक-एक करके केक काटा ... पहले कप्तान रोहित ने काटा केक, फिर कोच राहुल द्रविड़ और फिर विराट कोहली ने .. होटल में फैन्स का जोश हाई है.
Team India Arrival Live Updates: होटल में केक काटकर मना जश्न
होटल मौर्या में कप्तान रोहित शर्मा ने केक काटकर जश्न मनाया है. टीम के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ है. फैन्स रोहित और कोहली का नाम लेकर चीयर कर रहे हैं. यह अद्भूत क्षण है. ...टीम इंडिया की जर्सी के रंग में केक..यादगार लम्हा !
सूर्या तो दिल का हीरा है.. एयरपोर्ट पर पुलिसवाले को कर दिया खुश
रोहित शर्मा जश्न के मूड में..
Team India Return: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जश्न के मूड में नजर आ रहे हैं. फ्लाइट से ही रोहित पार्टी करने के मूड में हैं. देखिए यह तस्वीर
ITC मौर्या में किंग कोहली का परिवार
Welcome Ceremony Updates: अपने परिवार से मिले किंग विराट कोहली
विश्व विजेता खिलाड़ियों के दिल्ली पहुंचने की तस्वीर, आईसीसी ने भी शेयर किया
हार्दिक पंड्या के डांस ने जीता दिल, फैन्स गदगद
ITC मोर्या में जय शाह को मिला शानदार रिसेप्शन
दिल्ली पहुंचने पर जमकर डांस करते दिखे विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा
दिल्ली पहुंचने पर सूर्या और जायसवाल ने डांस से समां बांधा
विश्व विजेता भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह देखते बनता है
ITC मौर्या होटल में हार्दिक पंड्या और विराट कोहली
ITC मौर्या होटल में विश्राम कर रहे हैं विश्व विजेता खिलाड़ी, कुछ देर में पीएम से मुलाकात करेंगे भारतीय खिलाड़ी
दिल्ली के ITC मौर्या होटल में भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
दिल्ली के ITC मौर्या होटल पहुंचे विश्व विजेता भारतीय खिलाड़ी
ITC मौर्या होटल पहुंचे विश्व विजेता खिलाड़ी
ITC मौर्या होटल में विश्व विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया है. फैन्स भारत माता की जय के नारे लगाकर भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे हैं.
ITC मौर्या होटल में जमकर होगा भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत
ITC मौर्या होटल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए केक तैयार किया गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर विश्व विजेता खिलाड़ियों की पहली तस्वीर आई सामने
Team India Return From Barbados, होटल के लिए रवाना हुए विश्व विजेता खिलाड़ी
भारतीय टीम के खिलाड़ी अब होटल के लिए रवाना हो गए हैं. ITC मौर्या में भी भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किया गया है.
Team India Return From Barbados: भारतीय टीम के खिलाड़ी बस में सवार हुए
भारतीय टीम, उसका सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ बोर्ड अधिकारी यात्रा करने वाले मीडिया दल के सदस्यों के साथ फ्लाइट में सवार हैं
विश्व विजेता खिलाड़ी बस में बैठ चुके हैं
रोहित शर्मा के साथ जायसवाल
आईटीसी मौर्य होटल में विश्व विजेता खिलाड़ियों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किया गया है
आईटीसी मौर्य दिल्ली में भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किया गया है.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
भारतीय खिलाड़ी बस में जाते हुए..
Team India Return From Barbados: टीम इंडिया के खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आए
भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आ गए हैं. खिलाड़ी बस में बैठ चुके हैं. फैन्स अपने चहेते खिलाड़ियों के नारे लगाकर उनका जबरदस्त स्वागत कर रहे हैं.
Team India Return From Barbados: इसी बस से अपने होटल जाएंगे विश्व विजेता के खिलाड़ी
टीम इंडिया का आज का पूरा शेड्यूल:
टीम इंडिया का आज का पूरा शेड्यूल:-सुबह 6.20 बजे नई दिल्ली पहुंचें.-
सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.
-शाम 4 बजे मुंबई पहुंचेंगे.
-ओपन बस परेड शाम 5 बजे से 7 बजे तक चलेगा.
-शाम 7.30 बजे तक वानखेड़े में अभिनंदन कार्यक्रम होगा.
कार्यक्रम में टीम को 125 करोड़ रुपये मिलेंगे.
-इसके बाद खिलाड़ी अपने-अपने होटल के लिए रवाना हो जाएंगे.
Team India Return From Barbados: खिलाड़ियों का फ्लाइट के अंदर का रिएक्शन देखकर आपका दिन बन जाएगा
Team India Return From Barbados: आज 10 बजे PM से चैंपियन करेंगे मुलाकात,
एयरपोर्ट पर फैन्स का सैलाब, अपने चेहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए उमड़ी भीड़..
भारतीय टीम का बस
एयरपोर्ट से.. भारतीय टीम का बस
फैंस खुश
फैंस खुश. दिल्ली के एक समर्थक रामबाबू ने कहा, "हमें बहुत ज्यादा खुशी है. हम बहुत उत्साहित हैं. हम टीम का झंडे के साथ स्वागत करेंगे."
ट्रॉफी के साथ जमीं पर उतरे इंडियन सितारे
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाने वाली भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ जमीं पर उतर गई है. फैंस खुश हैं.
इंतजार का पल समाप्त होने के करीब
टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम एयर इंडिया #AIC24WC की विशेष उड़ान से कुछ देर में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंचने वाली है.
ट्रॉफी घर आ रहा है.
ट्रॉफी घर आ रहा है.
जय शाह ने भी फैंस को विजय परेड में बुलाया
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी फैंस से खास अपील की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत के सम्मान में विजय परेड में शामिल हों! हमारे साथ जश्न मनाने के लिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम आ जाएं.''
भारतीय टीम को ट्रॉफी दिलाने वाले सभी कप्तान
भारतीय टीम को अबतक सभी ट्रॉफी दिलाने वाले सभी कप्तान
कैप्टन रोहित शर्मा ने फैंस को दिया निमंत्रण
कैप्टन रोहित शर्मा ने क्रिकेट प्रेमियों से खास अपील की है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''हम आप सभी के साथ इस खास पल का आनंद लेना चाहते हैं. तो आइए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विजय परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाएं.''