MI vs RCB: टी-20 में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले दुनिया के पांच बल्लेबाज, विराट कोहली ने रचा इतिहास

Fastest to 13,000 T20 runs: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. कोहली टी-20 में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli record, Fastest to 13,000 T20 runs

Virat Kohli record in T20: आईपीएल 2025  (IPL 2025) के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस को आरसीबी ने 12 रन से हरा दिया. इस मैच में आरसीबी की ओऱ से विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने 42 गेंद पर 67 रन की पारी खेली. इस दौरान कोहली  (Virat Kohli) ने टी-20 क्रिकेट (Fastest to 13,000 T20 run) में 13000 रन पूरे कर लिए. भारत की ओर से 13000 टी-20 रन बनाने वाले कोहली पहले बल्लेबाज बने, वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. बता दें कि कोहली ने 386 पारी में 13000 रन पूरे किए हैं. टी20 में सबसे तेज 13000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 13000 रन 381 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. 

सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले दुनिया के पांच बल्लेबाज (Fastest to 13,000 T20 runs)

381 पारी  – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
386 पारी  – विराट कोहली (भारत)
474 पारी  – एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
487 पारी  – शोएब मलिक पाकिस्तान
594 पारी – किरॉन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)

सबसे तेज 13000 रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं जिन्होंने 474 पारी में यह कारमामा किया था. वहीं, पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 487 पारी में इस कारनामें को अंजाम देने में सफलता हासिल की थी. इसके अलावा वेस्टइंडीज के किरॉन पोलार्ड ने 594 पारी में 13000 रन पूरा किए थे. 

Advertisement

टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज  (Most runs in T20 cricket, full list) 

Featured Video Of The Day
Delhi Murder Case: Lady Don Zikra गिरफ्तार , 17 साल के कुणाल की हत्या का सच | Top 10 News Update
Topics mentioned in this article