IPL के 10 सबसे अमीर कोच और उनकी नेट वर्थ, रिकी पोंटिंग की कमाई जान उड़ जाएंगे होश

List Of Richest top IPL 2025 Coaches : आईपीएल के सबसे अमीर कोच कौन है. इस बारे में तमाम जानकारी सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2025 Coaches Net Worth:

List Of Richest IPL Coaches And Their Net Worth: आईपीएल (IPL)  सिर्फ़ स्टार क्रिकेटरों के बारे में नहीं है, बल्कि दिग्गज कोचों के बारे में भी है जो टीमों को आकार देने में अहम भूमिका निभाते हैं. कई पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी कोच के रूप में आईपीएल में शामिल  हैं, और कोच के तौर पर मोटी रकम कमा रेह हैं. इनमें से कुछ कोच अपनी प्रभावशाली नेटवर्थ के कारण क्रिकेट के सबसे धनी कोचों में शुमार हैं. इन कोचों ने लीग पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है, चाहे वह पंजाब किंग्स के रिकी पोंटिंग हों, जो 600-800 करोड़ रुपये की अनुमानित नेटवर्थ के साथ लीग के सबसे अमीर कोच हैं, या फिर राहुल द्रविड़, जस्टिन लैंगर और महेला जयवर्धने जैसे अनुभवी मेंटर हों. उनके प्रयासों ने युवा प्रतिभाओं में विकास, जीतने की रणनीति और टीम की सफलता में मदद की है.

इन कोचों ने अपनी उपयोगिता साबित की है, चाहे वह गुजरात टाइटन्स के साथ आशीष नेहरा की सफलता हो या चेन्नई सुपर किंग्स में स्टीफन फ्लेमिंग का नेतृत्व हो. ऐसे में जानते हैं. सबसे अमीर आईपीएल कोचों के बारे में और उनकी कुल संपत्ति कितनी है. 

विश्व क्रिकेट के 10 सबसे अमीर आईपीएल कोच (IPL Coaches And Their Net Worth)

रैंकIPL कोचटीम नेटवर्थआईपीएल फ्रेंचाइजी से वेतन
1रिकी पोंटिंगपंजाब किंग्स ₹600-800  करोड़₹3.5 करोड़
2राहुल द्रविड़राजस्थान रॉयल्स ₹320 करोड़₹5 करोड़
3जस्टिन लैंगरलखनऊ सुपर जायंट्स₹86 करोड़₹4 करोड़
4महेला जयवर्धनेमुंबई इंडियंस₹85 करोड़₹4 करोड़
5डेनियल विटोरीसनराइजर्स हैदराबाद ₹83-100 करोड़ ₹2.5 करोड़
6स्टीफन फ्लेमिंगचेन्नई सुपरकिंग्स₹68 करोड़ ₹4–5 करोड़
7आशीष नेहरागुजरात टाइटंस₹40-45 करोड़ ₹2.5–3 करोड़
8एंडी फ्लावररॉयल चैलेंजर्सब बेंगलुरु₹43 करोड़ ₹3.5 करोड़
9चंद्रकांत पंडितकोलकाता नाइट राइडर्स₹25 करोड़ ₹2 करोड़
10हेमंग बदानीदिल्ली कैपिटल्सNot Known ₹1.5 करोड़

(नोट -आंकड़े अनुमानित हैं)

रिकी पोंटिंग हैं सबसे अमीर

तीन बार ICC विश्व कप जीतने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting Net Worth) क्रिकेट के सबसे तेज दिमागों में से एक माने जाते हैं. उनके आक्रामक और रणनीतिकार दृष्टिकोण ने उन्हें आईपीएल में सबसे अधिक कमाने वाले कोचों में से एक बना दिया है. वर्तमान में पंजाब किंग्स के कोच पोंटिंग ने कोचिंग, कमेंट्री, एंडोर्समेंट और निवेश के माध्यम से अपना ब्रांड खड़ा किया है. फ्रैंचाइज़ी से उनका वेतन 3.5 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India
Topics mentioned in this article