आईपीएल डेब्यू सीजन में शतक लगाने वाले दुनिया के 13 बल्लेबाज, प्रियांश आर्य का ऐतिहासिक कारनामा

List of Century in debut IPL season: 24 साल के प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) अपने पहले आईपीएल सीजन में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. ऐसा कर प्रियांश ने यकीनन इतिहास रच दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
List of Century in debut IPL season, Priyansh Arya record in IPL 2025

Priyansh Arya record in IPL 2025: आईपीएल इतिहास (IPL History) में अब तक 28 भारतीय खिलाड़ियों ने शतक लगाया है. इनमें 24 साल के प्रियांश आर्य (Priyansh Aryaअपने पहले आईपीएल सीजन में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. ऐसा कर प्रियांश ने यकीनन इतिहास रच दिया है. बता दें कि आईपीएल (IPL) के पहले सीजन (Century in debut IPL season) में 6 खिलाड़ियों में शतक लगाया था जिसमें न्यूजीलैंड के मैक्कुलम के अलावा ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज शामिल थे. इस खास रिकॉर्ड के अलावा प्रियांश टीम ओवरों के हिसाब से दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसा कर प्रियांश ने विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आर्य ने सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान 12.5 में ही शतक पूरा कर लिया था. बता दें कि साल 2016 में विराट कोहली ने 13.3 ओवर में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अपना आईपीएल शतक पूरा करने में सफलता हासिल की थी.

बता दें कि 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने 2013 में PWI के खिलाफ़ सिर्फ़ 8.5 ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया था. वहीं, प्रियांश आईपीएल इतिहास (IPL) में गेंद खेलने के हिसाब से सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय और संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज हैं. 

टीम ओवरों के हिसाब से सबसे तेज़ आईपीएल शतक लगाने वाले बल्लेबाज  (Fastest IPL hundred by Indians by team overs)

8.5 ओवर: क्रिस गेल vs PWI, 2013
12.5 ओवर: प्रियांश आर्य Vs CSK, 2025*
13.3 ओवर: विराट कोहली Vs PBKS, 2016
14.1 ओवर: वीरेंद्र सहवाग  Vs DCG, 2011
14.1 ओवर: शुभमन गिल बनाम MI, 2023
15.0 ओवर: मयंक अग्रवाल  Vs RR, 2020

Advertisement

आईपीएल डेब्यू सीजन में शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Century in debut IPL season)

देशखिलाड़ीसाल
न्यूजीलैंडबैंडन मैक्कुलम2008
ऑस्ट्रेलिया माइकल हसी2008
ऑस्ट्रेलिया एंड्रयू साइमंड्स2008
ऑस्ट्रेलियाएडम गिलक्रिस्ट2008
श्रीलंकासनथ जयसूर्या2008
ऑस्ट्रेलिया शॉन मार्श2008
वेस्टइंडीजलेंडल सिमंस2014
इंग्लैंडबेन स्टोक्स2017
इंग्लैंडजॉनी बेयरस्टो2019
इंग्लैंडहैरी ब्रूक2023
ऑस्ट्रेलियाकैमरून ग्रीन    2023
इंग्लैंडविल जैक्स2024
भारत प्रियांश आर्य2025
Featured Video Of The Day
Cyber Crime के गुलाम बने युवाओं का खौफनाक सच, कैसे किया जाता था Students और लोगों को Target?