लेंडल सिमंस का रायपुर में आया तूफान, लेवी भी नहीं टाल सके हार, वेस्टइंडीज को मिली 29 रन से जीत

West Indies Masters Beat South Africa Masters By 29 Runs: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का 14वां मुकाबला वेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के बीच रायपुर में खेला गया. जहां वेस्टइंडीज की टीम 29 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lendl Simmons

West Indies Masters Beat South Africa Masters By 29 Runs: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का 14वां मुकाबला बुधवार (11 मार्च) को वेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के बीच रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जहां वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम 29 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 171 रन तक ही पहुंच पाई. मैच के दौरान अफ्रीकी विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने महज 16 गेंदों में 275.00 की स्ट्राइक रेट से 44 रन की उम्दा पारी खेली. मगर इस बेहतरीन पारी के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. 

दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की तरफ से रिचर्ड लेवी के अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन जैक्स कैलिस का बल्ला भी खूब चला. उन्होंने मैच के दौरान कुल 36 गेंदों का सामना किया. इस बीच 125.00 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जैक्स रुडोल्फ ने 34 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रनों का योगदान दिया. बाकी के अन्य खिलाड़ी कैरेबियन गेंदबाजों के सामने हमेशा रनों के लिए जूझते हुए ही नजर आए. 

रवि रामपॉल ने चटकाए पांच विकेट 

बल्लेबाजी के दौरान जहां लेंडल सिमंस ने शतक लगाया. वहीं गेंदबाजी के दौरान रवि रामपॉल का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 6.50 की इकोनॉमी से 26 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाने के कामयाब रहे.  रामपॉल के अलावा सिमंस और सुलेमान बेन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

200 रन बनाने में कामयाब हुई थी वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम 

इससे पहले रायपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाने में कामयाब हुई थी. मैच के दौरान लेंडल सिमंस का बल्ला खूब चला. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 59 गेंदों का सामना किया. इस बीच 183.05 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 13 चौके और पांच छक्के देखने मिले. उनके अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वॉल्टन ने 12 गेंद में 316.67 की स्ट्राइक रेट से 38 रनों की नाबाद पारी खेली. 

गार्नेट क्रूगर और मखाया एंटिनी रहे सबसे सफल गेंदबाज 

दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की तरफ से पिछले मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज गार्नेट क्रूगर और मखाया एंटिनी रहे. जिन्होंने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा मैकलारेन ने एक विकेट चटकाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इन 5 धुरंधरों ने टीम इंडिया को बनाया चैंपियन, खत्म हुआ 12 सालों का सूखा
 

Featured Video Of The Day
Bihar First Phase Voting: लखीसराय में भिड़ गए RJD MLC और Vijay Sinha | Bihar Election Breaking News
Topics mentioned in this article