दुनिया के महान स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) के निधन हो गया है. जैसे ही यह खबर आई फैन्स और क्रिकेटर हैरान रह गए हैं. वह 52 साल के थे. उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. सहवाग ने ट्वीट करते हुए इस खबर पर रिएक्ट किया और इसे बेहद ही दर्दनाक बताया है. सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यकीन नहीं कर सकता. महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न, 52 साल की उम्र में निधन
इसके अलावा शोएब अख्तर भी इस खबर को सुनकर हैरान हैं. अख्तर ने ट्वीट किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. अख्तर ने लिखा, ‘अभी-अभी महान स्पिनर शेन वॉर्न के निधन की दुखद खबर मिली. मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं कितना स्तब्ध और दुखी हूं. क्या महान शख्सियत, क्रिकेटर और इंसान थे.' भारतीय क्रिकेटर अश्विन ने भी इस खबर पर रिएक्ट किया है.
IND vs SL, 1st Test: मोहाली में दिखा पंत का तांडव, श्रीलंकाई स्पिनर की कर दी सिट्टी-पिट्टी गुम
शेन वार्न के निधन से यकीनन फैन्स भी हैरान और निराश हैं. वार्न ने अपने करियर में 1000 से ज्यादा विकेट लेकर धमाल मचाया था. शेन वार्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.
वॉर्न का करियर बेहद ही करिश्माई रहा है. उन्होंने 145 टेस्ट, 194 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 708 और वनडे फॉर्मेट में कुल 293 विकेट लिए. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1319 विकेट दर्ज हैं.
आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.