Latest Test Batting Rankings: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गए हैं. 6 साल के बाद रूट टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर एक पर काबिज हुए हैं. उन्होंने केन विलियमसन को हटाकर नंबर वन की कुर्सी हासिल की है. रूट ने सीरजी की शुरुआत में पांचवें स्थान पर थे लेकिन उनके शानदार फॉर्म ने उन्हें टॉप पर पहुंचा दिया है. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रूट ने 3 शतक जमा दिए हैं. वहीं, विलियमसन अब नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टॉप 5 से बाहर हो गए हैं.
लगातार खराब फॉर्म से परेशान भारतीय कप्तान अब टेस्ट में नंबर 6 रैंकिंग में खिसक गए हैं. भारत के दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फायदा हुआ है और विराट की जगह नंबर 5 पर आ गए हैं. साल 2016 नवंबर के बाद से पहली बार कोहली टेस्ट रैंकिंग के टॉप 5 से बाहर हुए हैं. पहली बार रोहित अपने टेस्ट करियर में टॉप 5 में पहुंचे हैं. रोहित ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच की दो पारियों में 19 और 59 रन बनाए.
चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रनों की पारी खेली जिससे वह तीन पायदान की छलांग लगाकर रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए.
VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के बारे में आशीष नेहरा ने दी जानकारी.