Latest T20I Batting Rankings: भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) आईसीसी (ICC) की बुधवार को जारी नवीनतम टी20 इंटरनेशनल पुरुष बल्लेबाजों की रैंकिंग (T20I Rankings) में शीर्ष पर बने हुए हैं लेकिन उन्हें अब अपनी बादशाहात को बचाने के लिए पाकिस्तान के दिग्गज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) से बचकर रहना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 मैच में रिजवान ने नाबाद 98 रन की पारी खेली, जिससे पाकिस्तानी बल्लेबाज को फायदा हुआ है और अब वो 798 प्वाइंट्स से सीधे 811 प्वाइंट्स हासिल करने में सफल हो गए हैं. अब रिजवान और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रेटिंग प्वाइंट्स का अंतर 100 से भी कम हो गया है. वैसे, इस समय सूर्या 906 रेंटिंग प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं.
इसके अलावा तीसरे नंबर पर बाबर आजम हैं. बाबर 756 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में आजम ने एक शतक भी ठोका था लेकिन तीसरे टी-20 में केवल 19 रन ही बना पाए थे जिससे उनके प्वाइंटस में 13 रेंटिंग अंक का नुकसान हुआ है.
ताजा टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा कीवी टीम के मार्क चैपमैन और इफ्तिखार अहमद को हुआ है. चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार शतकीय पारी खेली थी. जिससे मार्क चैपमैन को 45 स्थानों का फायदा हुआ है अब वो T20I रैंकिंग में 35वें नंबर पर आ गए हैं, जो उनका यह करियर बेस्ट रैंकिंग हैं. वहीं, पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने तीसरे टी-20 में तूफानी 36 रन की पारी खेली थी, जिससे उन्हें फायदा मिला है और अब वो लेटेस्ट T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में 38वें स्थान पर आ गए हैं.
इसके अलावा टॉप 10 रैंकिंग में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम भी शामिल हैं. मुहम्मद वसीम इस समय रैंकिंग में छठे नंबर पर हैं.वहीं, भारत के विराट कोहली लेटेस्ट टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज हैं. कोहली को एक स्थान का फायदा मिला है. पिछले बार पूर्व कप्तान विराट कोहली 15वें स्थान पर थे.
टी-20 रैंकिंग (26 अप्रैल 2023)
1- सूर्यकुमार यादव (IND)
2. मोहम्मद रिजवान (IND)
3. बाबर आजम (PAK)
4. एडन मार्क्रम (SA)
5.रिले रोसौव (SA)
6..मुहम्मद वसीम (UAE)
7. डेवॉन कॉनवे (NZ)
8. डेविड मलान (ENG)
9.एरोन फिंच (AUS)
10.जोस बटलर (ENG)
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: "सस्ते" अफगानी ने छीन लिया इंडियंस के सितारा बल्लेबाजों का "नूर", डिटेल से जानें अहमद के बारे में
* चयन न होने पर सरफराज खान ने बयां किया टूटे दिल का हाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी यह सलाह
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi