Lasith Malinga Reacts Virat Kohli Sledges Shakib al Hasan: चेन्नई टेस्ट में उस समय फैंस को खिलखिलाकर हंसने का मौका मिल गया जब विराट कोहली ने विपक्षी टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन से गुदगुदा देने वाली बातचीत की. दरअसल, मैच के दौरान कोहली को परेशान करने के लिए विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने कुछ लगातार यॉर्कर गेंदे डाली. जिसके बाद उन्हें शाकिब के साथ कहते हुए सुना गया, ''मलिंगा बना हुआ है. यॉर्कर पर यॉर्कर दे रहा है.''
विराट कोहली के इसी मजाकिया बयान पर अब खुद श्रीलंकाई पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपना विचार साझा किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, ''नियमाई मल्ली.'' जिसका हिंदी में अर्थ होता है, ''बहुत बढ़िया भाई.'' इसके साथ ही उन्होंने हंसने की इमोजी के साथ-साथ दिल बनाया है.
पहले टेस्ट में कुछ खास धमाका नहीं कर पाए विराट कोहली
टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली से काफी उम्मींदे थी, लेकिन वह इन उम्मीदों पर कुछ खास नहीं उतर पाए हैं. चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में उनका लक थोड़ा खराब रहा.
यहां वह मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. मगर अल्ट्राएज में पाया गया कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए उनसे पैड से टकराई थी. यहां अगर वह रिव्यू लेते तो आउट होने से बच जाते. मगर उनकी किस्मत थोड़ी खराब रही. दूसरी पारी में वह 17 रन बनाने में कामयाब रहे.