पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के खिलाफ FIR दर्ज, महिला ने लगाया था गंभीर आरोप

लाहौर की एक अदालत ने उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने के आदेश दिये हैं. न्यायधीश हामिद हुसैन ने एक महिला हमिजा मुख्तार की याचिका पर गुरुवार को लाहौर में यह आदेश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बाबर आजम पर FIR

लाहौर की एक अदालत ने उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने के आदेश दिये हैं. न्यायधीश हामिद हुसैन ने एक महिला हमिजा मुख्तार की याचिका पर गुरुवार को लाहौर में यह आदेश दिया. इस महिला ने दावा किया है कि पाकिस्तानी कप्तान के खिलाफ मामला दायर करने के बाद उन्हें वाट्सएप पर धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं. सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अदालत को बताया कि हमिजा ने साइबर अपराध से जुड़े विभाग में शिकायत दर्ज करायी थी और जांच करने पर पता चला कि जिन नंबरों से धमकी भरे संदेश भेजे गये उनमें से एक नंबर बाबर आजम का है.

माइकल वॉन ने फिर से 'MI' का नाम लेकर उड़ाया मजाक, जाफऱ ने कहा- आप अपनी ही टीम को ट्रोल कर रहे हैं..

हमिजा ने आरोप लगाया कि उन्हें विभिन्न नंबरों से वाट्सएप पर लगातार धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं तथा एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है कि उसके पास उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो हैं. वह इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है. हमिजा ने इससे पहले बाबर के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगाये थे.

Advertisement

Ind vs Eng: सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर छक्का लगाने को लेकर कही यह बात, बोले- जोफ्रा ऑर्चर को पहले भी ऐसा...देखें Video

Advertisement

FIR को लेकर बाबर आजम का कोई रिएक्शन नहीं आया है. वैसे उनके परिवार वालों का कहना है कि उन्हें FIA का भेजा समन मिला ही नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी मुश्किलों में घिर रहे अपने कप्तान को लेकर कुछ भी कहने से इंकार किया है.

Advertisement

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Adani Group के खिलाफ फर्जी रिपोर्टिंग सवाल पूछे जाने पर भागे Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article