Kusal Mendis: "अंपायर आगे आकर सही..." बांग्लादेश के हाथों हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस के बयान ने विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Angelo Mathews on Lose vs SL: बांग्लादेश ने इस जीत के साथ लगातार छह हार के क्रम को भी तोड़ दिया. टीम अब आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है. श्रीलंका भी आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ आठवें स्थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Kusal Mendis on Lose vs Bangladesh WC 2023

Angelo Mathews on Lose vs SL WC 2023: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश के सामने 280 रनों क लक्ष्य रखा, श्रीलंका के 280 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शंटो (90 रन, 101 गेंद, 12 चौके) और शाकिब (82 रन, 65 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 149 गेंद में 169 रन की साझेदारी की मदद से 41.1 ओवर में सात विकेट पर 282 रन बनाकर जीत दर्ज की. यह साझेदारी श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश की किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. नजमुल हुसन शंटो और कप्तान शाकिब अल हसन के अर्धशतक तथा दोनों के बीच तीसरे विकेट की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से बांग्लादेश ने चरिथ असलंका के शतक पर पानी फेरते हुए श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया और अपनी चैंपियन्स ट्रॉफी में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी.

हार के बाद बोले कप्तान कुसल मेंडिस 

चैरिथ ने शानदार पारी खेली लेकिन, हम 30-40 रन कम रह गये. खुशी है कि कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और खुशी है कि हमने इस टूर्नामेंट में कुछ उम्मीदें दिखाई है. भविष्य में हमारे पास एक अच्छी टीम होगी. हमारे मुख्य खिलाड़ियों को चोटें आईं, कुछ गलतियां भी हुईं.' अगर हमने बेहतर क्रिकेट खेला होता तो हमारे पास बेहतर मौका होता.' यह बहुत निराशाजनक है. जब एंजेलो क्रीज पर आए तब 5 सेकंड बचे थे. तभी उसे पता चला कि हेलमेट का पट्टा उतर गया है. यह निराशाजनक है कि अंपायर आगे आकर सही निर्णय नहीं ले सके.


विश्व कप के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और श्रीलंका को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम को 5 रन के स्कोर पर कुसल परेरा के रूप में पहला झटका लगा उसके बाद निसंका  और कुसल मेंडिस ने पारी को संभाला लेकिन उसके बाद फिर श्रीलंका को दूसरा झटका कुसल मेंडिस के तौर पर लगा लेकिन श्रीलंका की नज़र स्कोरबोर्ड पर बड़ा लक्ष्य देना था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
New Mexico Floods: ख़तरनाक सैलाब…न्यू मैक्सिको में हाहाकार, हुई भारी तबाही | News Headquarter