'पैसा मिला या...', कुलदीप यादव को गालियां दे रहा था फैन, भारतीय स्पिनर ने सिखाया सबक

Kuldeep Yadav Brutal Reply To Internet Troll Goes Viral: कुलदीप यादव ने एक सोशल मीडिया यूजर्स को सबक सिखाया है, जो उन्हें लेकर अनर्गल बातें कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav Brutal Reply To Internet Troll Goes Viral: मौजूदा समय में टीम इंडिया के होनहार स्पिनर कुलदीप यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लगातार वह टीम की जीत में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. खास बात यह है कि जहां मध्य के ओवरों में दुनिया के अन्य स्पिनर रन लुटा रहे हैं. वहीं कुलदीप यादव कंजूसी के साथ रन खर्च करते हुए टीम को विकेट भी दिला जा रहे हैं. 29 वर्षीय स्पिनर के इस उम्दा गेंदबाजी से कुछ लोग नाखुश हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वह 'चाइनामैन' स्पिनर को अपना निशाना बना रहे हैं. जिसपर अब कुलदीप ने भी उन्हें सबक सिखाने का ठान लिया है.

@Manas263 नाम के क्रिकेट प्रेमी ने कुलदीप यादव को अपना निशाना बनाते हुए काफी अनर्गल बाते लिखी हैं. जिसपर अब कुलदीप यादव ने पलटवार किया है. भारतीय क्रिकेटर ने लिखा है, ''हांजी किस चीज की दिक्कत है आपको, इतना प्यारा लिखने के लिए पैसे मिले या कोई जाति दुश्मनी है.''

कुलदीप को फैंस से मिल रहा है सपोर्ट 

शख्स की तरफ से कुलदीप यादव को निशाना बनाए जाने के बाद फैंस की तरफ से भी भारतीय क्रिकेटर को सपोर्ट मिल रहा है. सोशल मीडिया पर @Sarvesh91337876 नाम के फैंस ने उनका पक्ष लेते हुए कहा है, ''कुलदीप सर इन लोगों को महत्व न दें. ये लोग ऐसे ही दिन भर करते रहते हैं.''

@Tezas_14 नाम के क्रिकेट प्रेमी ने अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, ''इस... को नजरअंदाज करो कुलदीप भाई.''

@pseudoer नाम के यूजर्स ने लिखा है, ''भाई डिलीट कर दे. एक गाली के रिप्लाई में 200 और खाएगा. पुरी अर्थव्यवस्था खराब हो जाएगी.''

Advertisement

कुलदीप का क्रिकेट करियर 

बात करें कुलदीप यादव के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 159 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 166 पारियों में 297 सफलता हाथ लगी है. कुलदीप के नाम टेस्ट क्रिकेट की 24 पारियों में 22.16 की औसत से 56, वनडे की 103 पारियों में 26.0 की औसत से 172 और टी20 की 39 पारियों में 14.07 की औसत से 69 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Auction: डेविड वॉर्नर की CSK में होगी एंट्री? जानें भारतीय दिग्गज की क्या है भविष्यवाणी
 

Featured Video Of The Day
PM Modi ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के नौजवानों ने लिए कर दिया बड़ा एलान Independence Day | Red Fort
Topics mentioned in this article