Video: कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मारा थप्पड़, केकेआर खिलाड़ी हुआ शॉक्ड, यकीन नहीं कर पाया

Kuldeep Yadav Slaps Rinku Singh: एक ओर जहां नरेन ने अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी तो वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव की एक हरकत ने फैन्स को हैरान कर दिया. हुआ ये कि मैच के बाद कुलदीप यादव, केकेआर के दिग्गज रिंकू सिंह को थप्पड़ मारते नजर आए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
kuldeep Singh vs Rinku Singh

Kuldeep Yadav Slaps Rinku Singh viral video : आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 48वें मैच में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC, IPL 2025) को 14 रन से हरा दिया. इस मैच में सुनील नरेन (Sunil Narine) ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. नरेन ने 27 रन की पारी खेली तो वहीं, गेंदबाजी करते  हुए तीन विकेट लेने में सफल रहे, एक ओर जहां नरेन ने अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी तो वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव की एक हरकत ने फैन्स को हैरान कर दिया. हुआ ये कि मैच के बाद कुलदीप यादव, केकेआर के दिग्गज रिंकू सिंह को थप्पड़ मारते नजर आए, कुलदीप ने अचानक ही रिंकू को थप्पड़ जड़ दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. थप्पड़ खाकर एक बार तो रिंकू हैरान रह गए.

हालांकि रिंकू को कुलदीप ने जानबूझ कर थप्पड़ मारा या नहीं , यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है. क्योंकि कोई ऑडियो उपलब्ध नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया कुलदीप की हरकत से खुश नहीं है और बीसीसीआई से उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने लगी है. 

मैच की बात करें तो अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से पांच विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. खासकर दोनों गेंदबाजों ने अपने आखिरी ओवर में दो-दो विकेट लेकर दिल्ली की उम्मीदों को झटका दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने 204/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

टीम के बल्लेबाजों ने तेज रन गति से छोटे-छोटे लेकिन उपयोगी योगदान दिए. अंगकृष रघुवंशी ने 44 और रिंकू सिंह ने 36 रन की तेज तर्रार पारियां खेलीं। दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए. 

सुनील नरेन ने बदला मैच 

एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच सकती है, लेकिन सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने इसके बाद बाज़ी पलट दी,नरेन ने अपने आखिरी ओवर में पहले अक्षर पटेल को कवर पर कैच कराया और फिर त्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिया, अपने अंतिम ओवर में उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को भी डीप मिडविकेट पर कैच करवा कर दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया,  नरेन ने 3 विकेट लेकर 29 रन दिए और कप्तानी में भी योगदान देते हुए केएल राहुल को रन आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया,

Featured Video Of The Day
Nobel Peace Prize: Donald Trump का नोबेल वाला 'गुमान' कैसे चकनाचूर? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article