कोलकात नाइट राइडर्स (KKR) के लिए ज्यादातर मैचों में बैंच पर बैठकर अपना समय बिताने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दिल्ली कैपिटल् में आते ही कमाल कर दिया है. इस सीजन में दिल्ली (Delhi Capitals) ने अभी तक अपने कुल 6 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है. कमाल की बात ये है कि तीनों ही मैचों में कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं. इस सीजन में कुलदीय यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए 6 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं और हर जीत में उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा के मुकेश चौधरी का IPL में बड़ा धमाका, आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका ऐसा कारनामा
दिल्ली ने पहला मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला
इस मैच में कुलदीप यादव ने अपने चार ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस मैच कुलदीप ने रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड औऱ अनमोलप्रीत सिंह का विकेट हासिल किया.
दूसरी जीत दिल्ली को कोलकाता के खिलाफ मिली
इस मैच में कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवरों में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. कुलदीप ने इस मैच में श्रेयस अय्यर पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों को आउट कर मैच में दिल्ली को जीत दिलाई.
तीसरी जीत दिल्ली को पंजाब के खिलाफ 20 अप्रैल को मिली
इस मैच में भी कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से दिखा दिया कि उनको बैंच पर बैठाना उनक पिछली फ्रेंचाइजी की बड़ी गलती थी. पंजाब के खिलाफ कुलदीन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
इस समय वे युजवेंद्र चहल के बाद पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं पहले नंबर पर युजवेंद्र चहल है जिन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है.