KKR के लिए 'बेकार', लेकिन DC के लिए कुलदीप यादव बने सबसे बड़े हथियार

इस सीजन में कुलदीय यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए 6 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं और हर जीत में उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्ली द्वारा जीते तीनों मैचों में कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे
नई दिल्ली:

कोलकात नाइट राइडर्स (KKR) के लिए ज्यादातर मैचों में बैंच पर बैठकर अपना  समय बिताने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दिल्ली कैपिटल् में आते ही कमाल कर दिया है. इस सीजन में दिल्ली (Delhi Capitals) ने अभी तक अपने कुल 6 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है. कमाल की बात ये है कि तीनों ही मैचों में कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं.  इस सीजन में कुलदीय यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए 6 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं और हर जीत में उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा के मुकेश चौधरी का IPL में बड़ा धमाका, आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका ऐसा कारनामा

दिल्ली ने पहला मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला
इस मैच में कुलदीप यादव ने अपने चार ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस मैच कुलदीप ने रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड औऱ अनमोलप्रीत सिंह का विकेट हासिल किया. 

Advertisement

दूसरी जीत दिल्ली को कोलकाता के खिलाफ मिली
इस मैच में कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवरों में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. कुलदीप ने इस मैच में श्रेयस अय्यर पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों को आउट कर मैच में दिल्ली को जीत दिलाई.

Advertisement

तीसरी जीत दिल्ली को पंजाब के खिलाफ 20 अप्रैल को मिली
इस मैच में भी कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से दिखा दिया कि उनको बैंच पर बैठाना उनक पिछली फ्रेंचाइजी की बड़ी गलती थी. पंजाब के खिलाफ कुलदीन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. 

Advertisement

इस समय वे युजवेंद्र चहल के बाद पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं पहले नंबर पर युजवेंद्र चहल है जिन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Bengal Visit: बंगाल में चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार... अलीपुरद्वार में पीएम मोदी