बेंगलुरू में डे नाइट टेस्ट से पहले दर्शकों के लिए अच्छी खबर, 2 साल बाद पहली बार आया ऐसा मौका

साल 2020 के बाद जब से कोरोना महामारी आई है तब से पहली बार कोई टेस्ट मैच दर्शकों की 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खेला जाएगा. बेंगलुरू टेस्ट के लिए सभी टिकटें बिक चुकी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
विराट के फैंस बेसबरी से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं
नई दिल्ली:

12 मार्च से भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच बेंगलुरू में होने वाले दूसरे टस्ट मैच में माहौल एकदम बन चुका है. इस डे नाइट पिंक टेस्ट (IND vs SL Day Night Test Bengaluru) मैच में आपको एक भी खाली सीट नहीं मिलने वाली है. साल 2020 के बाद जब से कोरोना महामारी आई है तब से पहली बार कोई टेस्ट मैच दर्शकों की 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खेला जाएगा. बेंगलुरू टेस्ट के लिए सभी टिकटें बिक चुकी हैं. 

यह पढ़ें- मैदान पर इंग्लैंड की टीम के साथ नहीं खड़े हुए मार्कवुड, इस हरकत ने उन्हें कर दिया ट्रोल, देखें VIDEO

खुशखबरी ये है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट (Bangalore Test) मैच  के लिए दर्शकों के उत्साह को देखते हुए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने पूरी 100 फीसदी क्षमता में दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति दे दी है. यानी विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन के लिए मजे की बात ये है कि जो भी उनके 100वें टेस्ट  मैच का मजा नहीं  ले सके वे अब उन्हें उनके 101 में मैच में खेलते हुए देख सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली के लिए बैंगलोर का मैदान उनके घरेलू मैदान की तरह ही माना जाता है. आईपीएल में विराट बेंगलुरू से खेलते हैं और बैंगलोर के दर्शक  उन्हें बेहद पसंद करते हैं. इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि यह टेस्ट अपने आप में यादगार होने जा रहा है. बेंगलुरू में काफी दिनों के बाद में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- लेग स्पिनर राहुल चाहर ने फैशन डिजाइनर इशानी से रचाई शादी, देखिए स्पेशल PHOTOS और VIDEO

अगर  सीरीज की बात करें तो भारत ने  दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मैच मोहाली में अपने नाम कर लिया था.  रवींद्र जडेजा को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया, उन्होंने शानदार 175 रनों की  नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी में 9 विकेट अपने नाम किए थे. 

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?


 

Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: सदन में वक्फ बिल पेश होने से पहले सरकार पर Aklhilesh Yadav के बड़े आरोप