'आप हमें मार...', जीत के बाद क्रुणाल ने अपनी और हार्दिक पंड्या की बताई दिल तोड़ देने वाली कहानी

Krunal Pandya Big Statement: केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद क्रुणाल पंड्या अपने और हार्दिक पंड्या के बारे में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आप हमें तोड़ सकते हैं. आप हमें चकनाचूर कर सकते हैं, लेकिन आप हमें मार नहीं सकते.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Krunal Pandya

Krunal Pandya Big Statement: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में खेला गया. जहां मैच के हीरो आरसीबी के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या रहे. अपनी टीम के लिए उन्होंने गेंदबाजी के दौरान कुल चार ओवरों का स्पेल डाला. इस बीच 7.20 की इकोनॉमी से 29 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उनके शिकार केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के अलावा उपकप्तान वेंकटेश अय्यर और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह बने. 

केकेआर के खिलाफ पहले ही मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. मैच के बाद उन्होंने अपने दिल की बात साझा की और छोटे भाई हार्दिक पंड्या के बारे में खास बातचीत की. हार्दिक मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. पिछले कुछ सालों में उनकी निजी जिंदगी आसान नहीं रही है. 

वह अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग हो चुके हैं. इसे अलावा जब उन्हें रोहित शर्मा की जगह एमआई का कप्तान बनाया गया तो फैंस ने इस फैसले को स्वीकार नहीं किया और पिछले सीजन में पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें ट्रोल किया. दूसरी ओर क्रुणाल भी चयनकर्ताओं को अबतक कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं.

Advertisement

पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शिरकत करने वाले क्रुणाल पंड्या से इस साल फ्रेंचाइजी ने भी दूरी बना ली. जिसके बाद ईडन गार्डन्स में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद क्रुणाल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'आप हमें तोड़ सकते हैं. आप हमें चकनाचूर कर सकते हैं, लेकिन आप हमें मार नहीं सकते. हम हमेशा वापस आएंगे. हम एक परिवार के रूप में काफी करीब हैं. हार्दिक पिछले कुछ सालों में काफी मुश्किलों से गुजरा है और मैंने इन चीजों के बारे में कुछ नहीं बताया.'

Advertisement

हार्दिक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैदान में वह (हार्दिक) खड़ा रहा और मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया. टी20 विश्व कप जीतने के बाद वह रोया और दिखाया कि उसके लिए यह क्या मायने रखता है. मैं सच में उसके लिए बहुत खुश हूं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली ने लगाए बैक टू बैक सिक्स, झूम उठा पूरा स्टेडियम

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake Returns: म्यांमार में फिर डगमगाई धरती, मरने वालों का आंकड़ा 1000 पार
Topics mentioned in this article