ऋषभ पंत पर भड़के पूर्व ओपनर, बोले- 'उसे इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक....'

Krishnamachari Srikkanth on Rishabh Pant: भारतीय पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर अपनी राय रखी है और कहा है कि 'लगातार मौके का फायदा पंत नहीं उठा पा रहे हैं और अब समय आ गया है कि वो अपने खेल में बदलाव करें और नए अंदाज के साथ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ऋषभ पंत को क्रिकेट से ब्रेक लेने की दी सलाह

Krishnamachari Srikkanth on Rishabh Pant: भारतीय पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर अपनी राय रखी है और कहा है कि 'लगातार मौके का फायदा पंत नहीं उठा पा रहे हैं और अब समय आ गया है कि वो अपने खेल में बदलाव करें और नए अंदाज के साथ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि, 'पंत को इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने खेल पर नए सिरे के साथ ध्यान देने की जरूरत है.' बता दें कि पंत का परफॉर्मेंस इस साल बेहद ही खराब रहा है और खासकर छोटे फॉर्मेट में भारतीय विकेटकीपर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. वनडे में पंत के नाम 2 अर्धशतक औऱ एक शतक इस साल वनडे में रहे हैं. 

पूर्व भारतीय ओपनर ने अपनी राय यू-ट्यूब चैनल पर देते हुए कहा कि, ' आप उसे एक ब्रेक दे सकते हैं और उससे कह सकते हैं कि 'थोड़ा इंतजार करो, और जाकर घरेलू क्रिकेट खेलो', उन्होंने उसे अच्छी तरह से हैंडल नहीं किया है. क्या आप उसे ब्रेक देने से पहले उन्हें और कुछ मैचों का इंतजार कराएंगे या एक या दो गेम के बाद उसे हटा देंगे?

पंत के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'हां मैं पंत से काफी निराश हूं, उन्होंने मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए हैं. अब उन्हें अपने खेल पर फिर से ध्यान देने की जरूरत है. उन्हें अपनी बल्लेबाजी में भी बदलाव करने की कोशिश करनी होगी. वह हर समय अपना विकेट फेंक रहे हैं, उन्हें क्रीज पर जमकर खेलना सिखना होगा.'

Advertisement

बता दें कि हाल के समय में पंत और संजू सैमसन को को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर काफी हंगामा करते दिखे हैं. दरअसल, पंत के खराब परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें टीम में शामिल किया जाता रहा है. वहीं, दूसरी ओर सैमसन को प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं जिससे भी फैन्स काफी खफा हैं. 

Advertisement

IND vs NZ: संजू सैमसन ने जीता दिल, ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए, देखें Video

17 साल बाद टेस्ट खेलने पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड, कप्तान बेन स्टोक्स का रहा ऐसा रिएक्शन- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh: Amaravati में बोले PM Modi, 'स्वर्ण आंध्र विकसित भारत की राह को मजबूत करेगा'
Topics mentioned in this article