वर्ल्ड चैंपियन क्रांति गौड़ पर हुई पैसों की बारिश, मध्यप्रदेश सरकार ने किया पुरस्कार राशि का ऐलान

Kranti Goud Will get 1 Crore Prize Money: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ी मध्य प्रदेश की क्रांति गौड़ को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक करोड़ रुपए का पुरस्कार देने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kranti Goud Will get 1 Crore Prize Money: वर्ल्ड चैंपियन क्रांति गौड़ पर हुई पैसों की बारिश
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • क्रांति गौड़ के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक करोड़ रुपए पुरस्कार राशी देने का ऐलान किया है.
  • भारत ने महिला वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्व चैंपियन का खिताब जीता.
  • क्रांति गौड़ ने महिला विश्व कप में आठ मैचों में नौ विकेट लिए और फाइनल में किफायती गेंदबाजी कर दबाव बनाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Kranti Goud Will get 1 Crore Prize Money: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ी मध्य प्रदेश की क्रांति गौड़ को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक करोड़ रुपए का पुरस्कार देने का ऐलान किया है. महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस जीत से हर कोई खुश है, और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस जीत पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि बेटियों ने भारत का परचम लहराया है. आईसीसी महिला विश्व कप 2025 भारत के नाम कर मां भारती को गौरवान्वित करने वाली महिला खिलाड़ियों को बधाई. यह विजय नए भारत की नारी शक्ति की नई उड़ान है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बीती रात देश की बेटियों ने जिस तरह से क्रिकेट में धूम मचाई, सभी को बधाई. हमारी देश की बेटियां आगे बढ़ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश आगे बढ़ रहा है, इस तरह बेटियां आगे बढ़ रही हैं. भारत की महिला टीम ने जो विश्व कप जीता है उसमें मध्य प्रदेश की क्रांति गौड़ भी शामिल हैं, उसे भी बधाई देना चाहते हैं. साथ ही राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ का पुरस्कार उनके इस योगदान के लिए दिया जाएगा. क्रांति गौड़ को एक करोड रुपए देने की घोषणा करता हूं साथ ही उम्मीद करता हूं कि इस तरह की आयोजनों में हमारी भूमिका इसी तरह की रहेगी.

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के छतरपुर जिले से नाता रखने वाली क्रांति बीते कुछ समय से क्रिकेट जगत पर छाई हुई हैं और उन्होंने महिला विश्व कप क्रिकेट का हिस्सा बनकर भारत की जीत में योगदान दिया है. क्रांति गौड़ ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में 8 मैचों में 9 विकेट झटके. फाइनल में उन्हें विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी कर अफ्रीकी टीम पर दवाब बनाया. 

बता दें, भारतीय महिला टीम ने रविवार की रात को नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 52 रन से हराकर विश्व कप जीता. भारत की महिला क्रिकेट टीम की जीत पर राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने बधाई दी है, वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी इस जीत को बड़ी जीत करार दिया है.

यह भी पढ़ें: Team India Victory Parade: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया कब करेगी 'विक्ट्री परेड' ? BCCI की तरफ से आया ये अपडेट

यह भी पढ़ें: Shafali Verma: शेफाली वर्मा ने फाइनल में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 21 साल की उम्र में ये कारनामा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dularchand Mokama Murder Case के आरोपी Anant Singh के लिए चुनाव प्रचार क्यों कर रहे Lalan Singh?