Konark Suryas Beat Manipal Tigers by 2 Runs: लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 20 सितंबर को कोणार्क सूर्या और मणिपाल टाइगर्स के बीच जोधपुर स्थित बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकबले में इरफान पठान की अगुवाई वाली कोणार्क सूर्या की टीम 2 रन से नजदीकी जीत हासिल करने में कामयाब रही.
जोधपुर में मणिपाल के कप्तान हरभजन सिंह टॉस जितने में कामयाब हुए थे, लेकिन उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने के बजाय गेंदबाजी करने का फैसला लिया. विपक्षी टीम की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कोणार्क सूर्या की टीम 20 ओवरों में 120 रन बनाने में कामयाब रही.
टीम के लिए 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इरफान पठान सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन की सर्वाधिक पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 2 चौके निकले. उनके अलावा 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 28 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया.
लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2024 के पहले मुकाबले में यूसुफ पठान का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए 7वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 8 गेंदों का सामना किया. इस बीच केवल 3 रन बनाने में कामयाब रहे.
हालांकि, उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. अपने दिन पर वह अकेले पूरे मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. विपक्षी टीम की तरफ से अनुरीत सिंह और ओबस पिएनार ने क्रमशः 2-2 और शेल्डन कॉटरेल, राहुल शुक्ला एवं कैप्टन हरभजन सिंह ने क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए.
कोणार्क सूर्या की तरफ से मिले 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपाल टाइगर्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 102 रन तक ही पहुंच पाई.
टीम के लिए 8वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पिएनार ने 24 गेंद में 34 और डैन क्रिश्चियन ने 7वें क्रम पर बलेल्बाजी करते हुए 29 गेंद में 30 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.
कोणार्क की तरफ से शाहबाज नदीम, विनय कुमार और दिलशान मुनावीरा क्रमशः 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा बेन लॉफलिन और कैप्टन इरफान पठान ने क्रमशः 1-1 विकेट प्राप्त किए.
यह भी पढ़ें- भारतीय टीम में नहीं मिली जगह तो गंभीर के चेले ने यहां मचाना शुरू किया बवाल, चयनकर्ताओं की बढ़ी टेंशन