कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

इसी बीच कोलकाता के कप्तान श्रेयस आयर ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें टिम साउदी ने 2 विकेट निकालकर दिया| वहीँ अनुकूल रॉय, उमेश यादव और शिवम मावी के हाथ 1-1 सफ़लता आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कोलकाता की टीम किस सोच के साथ 153 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आती है|

राजस्थान के बल्लेबाजों पर कोलकाता के गेंदबाज़ हावी रहे और बड़े शॉट लगाने से बल्लेबाजों को रोकें रखा| एक समय ऐसा लगा रहा था कि राजस्थान की टीम 140 रनों के अकड़े को पार नहीं का पायेगी लेकिन फिर मैदान पर आए रियान पराग (19) ने कुछ अच्छे हिट लगाकर थोड़ा उम्मीद जगाया लेकिन बैक टू बैक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पहले रियान तो अगली ही गेंद पर संजू सैमसन (54) ने अपना विकेट गँवा दिया| अंत में शिमरन हेटमायर (27) नाबाद ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी किया और आर अश्विन (6) के साथ मिलकर अंतिम के दो ओवरों में 30 रन जोड़े और अपनी टीम के स्कोर को 152 रनों तक पहुँचाया|

टॉस गंवाकर एक और दफ़ा इस सीज़न में संजू की सेना बल्लेबाज़ी करने आई लेकिन शुरुआत इस बार वैसी नहीं हो पाई जैसी पिछले कुछ मुकाबलों में राजस्थान की टीम ने किया था| 7 रनों के स्कोर पर देवदत्त पडिकल (2) ने अपना विकेट गंवाया| वहीँ ऑरेंज कैप अभी अपने सर पर सजाए हुए बल्लेबाज़ जोस बटलर (22) ने भी कुछ खास नहीं किया और टिम साउदी का शिकार बन गए| बटलर के पवेलियन की ओर जाने के बाद पारी को कप्तान संजू ने संभाला लेकिन दूसरे छोर पर खेल रहे करुण नायर (13) ने पुल शॉट खेलते हुए अनुकूल रॉय की गेंद पर कैच थमा बैठे|

जोस द बॉस का आज नहीं चला बल्ला तो राजस्थान की टीम बड़े टोटल तक नहीं पहुँच सकी!!! कोलकाता की ओर से बेहतरीन गेंदबाज़ी देखने को मिली यहाँ पर!! बड़े-बड़े नामों से भारी राजस्थान टीम की बल्लेबाज़ी लाइनअप को श्रेयस अय्यर की सेना ने 152 रनों से पहले रुका| कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!! संजू सैमसन के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान की टीम ने कोलकाता के सामने 153 रनों का लक्ष्य खड़ा किया|

19.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई इस ओवर की समाप्ति| यानी राजस्थान की पारी 152 रनों पर समाप्त हुई| कोलकाता को अगर दो अंक हासिल करने हैं तो उन्हें 153 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा| इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया था|

19.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

19.5 ओवर (2 रन) नॉट आउट!! सही समय पर क्रीज़ में पहुँच गए हेटमायर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को सामने की तरफ उठाकर खेला| हवा में गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| पहला रन तेज़ी से भागे| दूसरे के दौरान थ्रो आया लेकिन कोई नुक्सान नहीं हुआ|

19.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

19.3 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल!! आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया| सोचा कि वाइड होगी लेकिन हुई नहीं| बल्लेबाज़ चौंक गए|

19.2 ओवर (4 रन) चौका! ओवर कवर्स!! वन बाउंस चौका!! ऑफ़ स्टम्प पर जाकर गेंद पर घुटना टिकाया, ताक़त लगाई और कवर्स बाउंड्री की तरफ मार दिया जहाँ से चार रन मिल गया|

19.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर अश्विन ने सिंगल लेकर हेटमायर को स्ट्राइक दिया| लेग साइड पर इस गेंद को खेल दिया था|

18.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ साउदी के एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| 19 रन इस ओवर से आये| इस गेंद को भी कवर्स की दिशा में खेला| रसेल द्वारा एक और बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली| दो ही रन मिला| 142/5 राजस्थान|

18.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर की तरफ गई| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

18.5 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग रसेल द्वारा| कवर्स ने अपने बाएँ ओर भागते हुए बॉल को डाईव लगाकर गेंद को रोका और टीम के लिए दो रन बचा लिए|

18.4 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| एक ही रन मिल पायेगा|

18.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को इस बार कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

18.3 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर पटकी हुई गेंद| कैच की अपील हुई कीपर द्वारा लेकिन अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

18.2 ओवर (6 रन) छक्का! एक बार फिर स्लॉट में और फिर गेंद को भेजा सामने वाले प्लाट में!! इस बल्लेबाज़ से बचना इस साल काफी मुश्किल है| इस बार भी गेंद को मिड विकेट की तरफ मारा, टाइमिंग और ताक़त इतनी शानदार कि गेंद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी|

18.1 ओवर (6 रन) छक्का! इस गेंद को पहुंचा दिया है स्टैंड्स में!! हेटमायर जिस काम के लिए रुके थे वो करते हुए अब दिख रहे हैं| लेंथ बॉल पर हीव किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जहाँ से 85 मीटर लम्बा छक्का हासिल हुआ|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा फ्री हिट पर| लेग साइड पर बॉल को हीव करना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन संपर्क बढ़िया नहीं हुआ| लॉन्ग ऑन से सिंगल मिला| 122/5 राजस्थान|

17.6 ओवर (2 रन) नो बॉल!! हाई फुल टॉस गेंद!! लेग अम्पायर ने इसे नो बॉल करार दिया| फाइन लेग की तरफ खेला, एक ही रन मिला| अब अगली गेंद फ्री हिट, स्ट्राइक पर होंगे हेटमायर|

17.5 ओवर (2 रन) पैड्स पर डाली गई फुल बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से दो रन हासिल कर लिए|

17.4 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

17.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

17.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर अश्विन ने लेग साइड की ओर खेला| एक ही रन मिला|

आर अश्विन नए बल्लेबाज़...

17.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दो बैक टू बैक विकेट यहाँ पर गंवाती हुई राजस्थान की टीम!! शिवम मावी के हाथ लगी बड़ी सफ़लता| संजू सैमसन 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद रूककर आई और बल्ले के निचले भाग को लगकर हवा में काफी ऊँची गई| फील्डर ने अंतिम समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखीं और एक शानदार कैच लपका| 115/5 राजस्थान|

शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अनुकूल रॉय बोल्ड टिम साउदी| एक और विकेट साउदी के खाते में गई| 19 रन बनाकर पराग लौटे पवेलियन| एक और बार लेंथ गेंद को स्टैंड्स में भेजने के लिए बड़ा शॉट लगाया लेकिन इस बार ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई गेंद| हवा में तो गई लेकिन मिड विकेट फील्डर ने कैच को लपका| ताक़त इस शॉट में झोंक नहीं पाए थे बल्लेबाज़ इस वजह से बॉल बाउंड्री लाइन के पार नहीं जा सकी और अपना विकेट खो बैठे| 1154 राजस्थान|

16.5 ओवर (6 रन) छक्का! 94 मीटर लम्बा सिक्स!! टिम साउदी को ये गेंद टिमटिमाती हुई नज़र आई| काफी दूर स्टैंड्स में गेंद को भेज दिया| लेंथ गेंद को बड़े आराम से पुल कर दिया और छह रन हासिल किया|

16.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए पुल करने गए लेकिन असफल हुए|

16.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद| बॉल को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

16.2 ओवर (1 रन) लेग बाई का रन आया| पुल मारने गए थे लेकिन शरीर पर खा बैठे गेंद| लेग साइड पर गई बॉल जहाँ से एक रन मिल गया|

16.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एक सही समय पर बल्लेबाज़ का बिलकुल सही रिव्यु!!! बाल बाल बच गए संजू!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर निकल रही थी| इनस्विंगर गेंद को लेग साइड पर हीव करने गए थे लेकिन बीट हुए थे बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी...

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक किफायती गेंदबाजी नारेन ने की| ये गेंद बल्लेबाज़ के पैड्स को जा लगी| 108/3 राजस्थान|

15.5 ओवर (0 रन) इस बार पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

15.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल मिलेगा यहाँ पर| नारेन के खिलाफ रिस्क नहीं ले रहे बल्लेबाज़| सही सोच|

15.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

15.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला और सिंगल हासिल किया|

15.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi: Nitin Goel ने गाड़ी जब्त होने के डर से बेची Mercedes और Land Rover, बयां किया दर्द | EOL