कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 25/1 कोलकाता|

4.5 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

4.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने ऑफ़ स्टम्प पर काफी शफल किया था यहाँ पर|

4.4 ओवर (1 रन) इनस्विंगर गेंद!! लेग साइड पर उसे फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|

4.3 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

4.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल हुआ|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर इस गेंद को चिप किया| नो मेंस लैंड में गिरी गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 21/1 कोलकाता|

3.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो पाया|

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

3.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर बैक फुट से कट शॉट खेला| पॉइंट फील्डर के बाँए ओर गई गई गेंद| डीप पॉइंट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हुए फिंच यहाँ पर!! कुलदीप सेन ने आते ही अपने पहले ओवर में विकेट हासिल की| संजू के लिए बोलिंग चेंज काम कर गया| खराब फॉर्म में चल रहे फिंच महज़ 4 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को बैकफुट से पंच करने गए थे लेकिन उछाल और गति से चकमा खा गए| बल्ले के अंदरूनी किनारे को लगकर स्टम्प्स से जा टकराई बॉल और बूम| खुद से काफी निराश दिखे फिंच| 16/1 कोलकाता|

श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन मिल गया|

2.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ लेग साइड पर खेलने गए लेकिन शरीर पर खा बैठे|

2.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सका|

2.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को ऑफ साइड की ओर पंच किया, एक रन मिला|

2.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

2.1 ओवर (2 रन) ओह!! प्रसिद्ध कृष्णा ये आपने क्या किया| कीपर को थ्रो करने के बजाये अपने गेंदबाज़ को ही निशाना बना दिया| बल्लेबाज़ ने मिड ऑन पर गेंद को सीधे बल्ले से खेला और तेज़ी से रन भाग लिया| मिड ऑन फील्डर ने बॉल को पकड़ा और थ्रो किया| बीच रास्ते में बोल्ट खड़े थे और बॉल जाकर सीधा उन्ही को लग गई| अच्छी बात ये है कि अधिक चोट नहीं आई उन्हें| बोल्ट से लगकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से ओवर थ्रो का एक अतिरिक्त रन मिल गया|

1.6 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|

1.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

1.4 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|

1.3 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| कोई रन नहीं|

1.2 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|

1.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|

0.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|

दूसरे छोर से बॉल लेकर प्रसिद्ध कृष्णा आये हैं...

0.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

0.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|

0.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.2 ओवर (2 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल लेग स्टम्प्स को मिस कर गई और फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई जहाँ से दो रन मिले|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद, पहले रन!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: यहां संविधान चलेगा मुगलिया फरमान नहीं: संसद में Anurag Thakur ने विपक्ष को घेरा