KKR vs RR, IPL 2025 Highlights: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 1 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीद रखी कायम

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals IPL 2025 Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के 53वें मुकाबले में एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KKR vs RR, IPL 2025 Highlights: कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 1 रन से हराया

KKR vs RR Highlights: IPL 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के 53वें मुकाबले में एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की. हाई स्कोरिंग मैच में राजस्थान की टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन चाहिए थे, लेकिन वह एक रन ही बना सकी और केकेआर ने एक रन से रोमांचक जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद कायम रखी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का पहाड़ खड़ा किया. जवाब में आरआर 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई.(KKR vs RR Scorecard)

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को पारी की चौथी ही गेंद पर पहला झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा. वह दो गेंद पर चार रन बनाकर आउट हुए. केकेआर के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने पीछे की ओर दौड़ते हुए उनका शानदार कैच लपका. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कुणाल सिंह राठौड़ भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. उन्होंने 21 गेंद में 34 रन बनाए. 

सात ओवर में 66 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान रियान पराग ने 45 गेंद पर 95 रनों की धुआंधार पारी खेली. हालांकि वह अपने शतक से चूक गए. मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल और वानिंदु हसरंगा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. हेटमायर 29 (23 गेंद), शुभम दुबे नाबाद 25 (14 गेंद) और जोफ्रा आर्चर 12 (आठ गेंद) ने अंत में कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. केकेआर की तरफ से मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलताएं और वैभव अरोड़ा को एक सफलता मिली.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए. कोलकाता के लिए सर्विधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज आंद्रे रसेल रहे, जिन्होंने 25 गेंदों में चार चौके और छह छक्कों के दम पर नाबाद 57 रनों की पारी खेली. जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 31 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली. वहीं गुरबाज़ ने 35, रहाणे ने 30 और रिंकू सिंह ने नाबाद 19 रन बनाए. आरआर की तरफ से जोफ्रा आर्चर, युधवीर सिंह, महेश तीक्ष्ण और रियान पराग को एक-एक सफलता मिली.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

Advertisement

Here are the Highlights of Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals, 53rd Match, Eden Gardens, Kolkata



Featured Video Of The Day
Ranchi में BJP का विरोध प्रदर्शन, बिहार रैली में PM को अपशब्द पर Rahul Gandhi से माफी की मांग
Topics mentioned in this article