"कोई उनके प्लेयर्स के सामने हंसता दिखा ना मेरे को..?", विराट कोहली का ये वीडियो देख लोगों ने कर दी अजीब डिमांड

भारत के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मैदान के अंदर अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं. मैच के दौरान विराट के एग्रेशन का सामना करना कई बार विपक्षी टीम को भारी पड़ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली को फिर से कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं लोग
नई दिल्ली:

भारत के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मैदान के अंदर अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं. मैच के दौरान विराट के एग्रेशन का सामना करना कई बार विपक्षी टीम को भारी पड़ जाता है. यहां तक की वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान सर विव रिचर्डस भी विराट कोहली के एट्डयूट के कायल हैं. लोग तो कोहली की चाल ढाल की तुलना भी विव रिचर्डस के साथ करते हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें विराट कोहली टीम हर्डल में खिलाड़ियों से ये कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि "कोई ऐसा हंसते हुए दिखा ना मेरे को, उनके प्लेयर्स के सामने, तो देखा लेना... ठीक है?" इस वीडियो के सामने आते ही लोग विराट की कप्तानी और उनकी लीडरशिप स्किल की तारीफ करता हुआ नज़र आ रहा है. बता दें कि ये वीडियो भारतीय टीम के इंग्लैंड टूर के दौरान साल 2021 में खेले लॉर्डस टेस्ट मैच के दौरान का है. जब टीम इंडिया ने मेज़बान को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले एतिहासिक लॉर्डस के ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे मैच में 151 रनों से मात दी थी.

यहां देखें वीडियो

जब 60 ओवर में किया इंग्लैंड का काम तमाम

विराट कोहली जो स्पीच इस वीडियो मं देते हुए नज़र आ रहे हैं ये उस वक्त की है जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 60 ओवर में समेट दिया था और एक शानदार जीत दर्ज की थी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ -साथ बल्ले से भी नौंवे विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वारल होते ही लोग विराट की कप्तानी की प्रशंसा कर रहे हैं. कुछ लोग डिमांड कर रहे हैं कि वे विराट को फिर से कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं और कुछ का कहना है कि कोहली वाकई भारत के सबसे महानतम टेस्ट कप्तान हैं. बता दें कि जनवरी 2021 में विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और इससे पहले टी 20 की कप्तानी उन्होंने छोड़ी थी और वनडे की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Video: सूर्यकुमार यादव के इस शॉट ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, आपने देखा क्या

IND vs SL: हार के बाद हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा, अर्शदीप सिंह के नो बॉल को लेकर कह दी बड़ी बात

Advertisement

PAK vs NZ 2nd Test: इस वजह से सर्फराज अहमद की शतकीय पारी कही जा रही हालिया सालों की वन ऑफ द बेस्ट सेंचुरी

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack Update: कीचड़ में धंसे हुए जूते, बिखरे सामान बता रहे कितना खौफनाक था मंजर
Topics mentioned in this article