सूर्या के शतक लगाते ही कोहली ने किया मज़ेदार ट्वीट, फैंस के रिएक्शन भी कर देंगे हैरान

सूर्यकुमार यादव ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है. यादव के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे है. तारीफ करने वालों में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार प्लेयर विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Virat Kohli On Surya Kumar Yadav
नई दिल्ली:

सूर्यकुमार यादव ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है. यादव के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे है. तारीफ करने वालों में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार प्लेयर विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है. विराट कोहली (Virat Kohli On Surya Kumar Yadav) ने सूर्या कुमार यादव के लिए एक खास ट्वीट किया है.

विराट ने अपने ट्वीट के शुरुआत में एक इतालवी शब्द लिखा है न्यूमेरो यूनो, फिर लिखा है कि  न्यूमेरो यूनो दर्शा रहा है कि क्यों वे दुनिया में बेस्ट हैं? मैं लाइव नहीं देख पाया. लेकिन मुझे यकीन है कि उनके लिए एक बार फिर ये एक वीडियो गेम इनिंग रही होगी." 

वहीं सूर्या के शतक लगाने पर सोशल मीडिया पर भी फैंस काफी खुश नज़र आ रहे है और तरह तरह के कॉमेंट्स करके अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

क्या है न्यूमेरो यूनो का अर्थ? 

दरअसल 'न्यूमेरो यूनो' (Numero Uno) शब्द इतालवी भाषा से आता है, जिसमें इसका शाब्दिक अर्थ नंबर वन है. कई और इतालवी और स्पैनिश शब्दों और वाक्यांशों की तरह, जिन्हें अंग्रेजी में अपनाया गया है,इसे भी इस्तेमाल किया जाता है. यह अक्सर शांत ध्वनि या कुल मूड को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: कुणाल को लेडी डॉन ने क्यों मारा, सामने आया सच
Topics mentioned in this article