जानिए कौन है यह मिस्ट्रीगर्ल, गिल को स्टाइल में 25वें जन्मदिन की बधाई देकर हो गई वायरल

Shubman Gill's 25th birthday: शुबमन गिल रविवार को 25 साल के हो गए. और उन्होंने अपना जन्मदिन स्टाइल में साथी खिलाड़ियों और दोस्तों के साथ मनाया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने रविवार को अपना 25वां जन्मदिन बेंगलुरु में बहुत ही स्टाइल में बनाया. इस दौरान उन्होंने दलीप ट्रॉफ का मैच खत्म होने के बाद धूमधाम से पार्टी की. इसमें केएल राहुल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर सहित बाकी खिलाड़ियों और गिल के दोस्तों से जमकर मस्ती की. वहीं, उनके दोस्तों ने स्टाइल और अपने-अपने अंदाज में बर्थ-डे ब्वॉय को शुभकामनाएं भी दीं. बधाई देने वाले दोस्तों में अवनीत कौर भी रहीं, जिन्हें लेकर फैंस के बीच खासी चर्चा है. 

 
कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गिल के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थ-डे शुबमन! लोगों को प्रेरित करते रहो. हमेशा तुम पर गर्व है", अवनीत कौर के मैसेज पोस्ट करते ही यह देखते ही देखते आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. और फैंस गिल की इस पोस्ट को अपने-अपने अंदाज से देख रहे हैं. 

जानें कौन हैं अवनीत कौर

अवनीत कौर एक टीवी अभिनेत्री हैं और वह डांस इंडिया डांस, लिटिल मास्टर्स, झलक दिखला जा-5, मर्दानी, चंद्रा नंदिनी सीरियलों से चर्चा में आईं. और उन्होंने अपने काम से अपनी पहचान बनाई. अवनीत जालंधर शहर से एक सिख परिवार से आती हैं. उनहोंने अपना परफॉर्मिंग करियर साल 2010 में सिर्फ आठ साल की उम्र में किया. उन्होंने मुंबई के एक निजी कालेज से कॉमर्स की बैचलर डिग्री हासिल की है.फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट भी कर रहे हैं अवनीत कौर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर पर

Advertisement

इंस्टाग्राम पर अवनीत की एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीर है

Advertisement

अवनीत कौर की तस्वीरों को उनके प्रशंसक बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. इसलिए वह नियमित अंतराल पर पोस्ट करती रहती हैं

Advertisement
Advertisement

अवनीत कौर बहुत ही स्टाइल हैं. यही वजह है कि टीवी पर उन्हें खासी लोकप्रियता मिली है

Featured Video Of The Day
Kerala Srinanda Death Case: वजन कम करने के चक्कर में कहीं आप भी मौत को दावत तो नहीं दे रहे?