आईपीएल 2022(IPL 2022) की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में फैंस के बीच भी अपनी अपनी टीमों को लेकर आंकडों का खेल शुरू हो चुका है. ये बातें आम हो चली हैं कि कौन सी टीम ने कितने मैच जीते हैं कौन सी किस टीम से अच्छी है, तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं आज तक आईपीएल इतिहास में कौन सी टीम का विनिंग प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है.
अगर हम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Gujarat Titans and Lucknow Super Giants) को छोड़ दें तो अभी तक 13 टीमें आईपीएल में खेल चुकी हैं. इन 13 टीमों में से सबसे ज्यादा मैच जीतने की जब बात होती है तो सबसे उपर नाम आता है मुंबई इंडियंस का. मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 217 मैच खेले हैं. इस 217 मैचों में मुंबई ने 125 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 88 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई का जीत प्रतिशत 58.52 का रहा है, लेकिन जब जीत प्रतिशत की बात आती है तो कहानी कुछ और ही है.
आईपीएल में अगर टॉप पांच टीमों की बात करें तो..
टीम मैच खेले जीते हारे जीत प्रतिशत
- चेन्नई सुपर किंग्स 195 117 76 60.56
- मुंबई इंडियंस 217 125 88 58.52
- कोलकाता नाइट राइडर्स 209 107 98 52.15
- सनराइजर्स हैदराबाद 138 68 66 50. 72
- राजस्थान रॉयल्स 175 84 86 49.42
इस तरह अगर हम जीत प्रतिशत की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे ऊपर है. इस बार आईपीएल में दो नई टीमें खेलने जा रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस. अब देखना होगा इन दो नई टीमों के आने से कुछ पुरानी टीमों की बादशाहत खत्म होती है या फिर माही और रोहित की टीमों के सामने अभी ये टीमें हल्की साबित होंगी.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव