रोहित शर्मा की "ऑल-टाइम ग्रेट" वाली प्रशंसा पर रविचंद्रन अश्विन ने दिया ये खास रिएक्शन, देखिए VIDEO

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा वे भारत (IND) के अभी तक इस फॉर्मेट के ऑल टाइम ग्रेट स्पिनर हैं. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा उनको समझ नहीं आया कि वे रोहित की इस तारीफ की कैसे प्रतिक्रिया  दें

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रवींद्र जड़ेजा मोहाली टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे
नई दिल्ली:

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. ऑफ स्पिनर ने अपना 435 वां टेस्ट विकेट लेकर कपिल देव के 434 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा और सबसे लंबे प्रारूप में भारत के अब तक के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. 

यह पढ़ें- INDW vs NZW : महिला विश्वकप में झूलन गोस्वामी का धमाका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा वे भारत (IND) के अभी तक इस फॉर्मेट के ऑल टाइम ग्रेट स्पिनर हैं. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा उनको समझ नहीं आया कि वे रोहित की इस तारीफ की कैसे प्रतिक्रिया  दें.  अश्विन ने कहा "मुझे नहीं पता कि रोहित को क्या कहना चाहिए. मैं तारीफ पाने में बहुत बुरा हूं. मैं वास्तव में नहीं जानता कि कैसे प्रतिक्रिया दूं. कभी-कभी मैं भावुक हो सकता हूं लेकिन जब मैं भावुक होता हूं तो मैं वास्तव में उन शब्दों को गढ़ नहीं सकता. रोहित बाहर चला गया प्रेस कांफ्रेंस की और मेरी प्रशंसा की और मुझे नहीं पता था कि आज सुबह तक कैसे प्रतिक्रिया दूं. नाश्ते के हॉल में मैंने कहा कि वह बहुत प्यारा था"

Advertisement

यह भी पढ़ें- लेग स्पिनर राहुल चाहर ने फैशन डिजाइनर इशानी से रचाई शादी, देखिए स्पेशल PHOTOS और VIDEO

मोहाली टेस्ट में, भारत ने आठ विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित की थी, जिसमें रवींद्र जडेजा ने 228 गेंदों पर 175 रनों की नाबाद पारी खेली. इस बीच, ऋषभ पंत ने 97 गेंदों में 96 रन बनाए. मेजबान टीम ने श्रीलंका को अपनी पहली पारी के 174 - 400 रन के स्कोर के बाद फॉलो ऑन करने के लिए कहा, जो भारत की पहली पारी के 574/8 डी के कुल योग से भी कम था.  मेहमान अपनी दूसरी पारी में केवल 178 रन ही बना सके और बड़े अंतर से मैच हार गए. रवींद्र जडेजा को उनके नाबाद 175 रन और कुल नौ विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. भारत 12 मार्च से दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट मैच खेलेगा.

Advertisement

UP चुनाव मतगणना: रुझानों में बीजेपी आगे, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं को अब भी उम्मीद

Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?