पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद देखिए मिताली राज और स्मृति मंधाना की ताजा वनडे रैंकिंग

भारत की स्नेह राणा ( नाबाद 53) और पूजा वस्त्राकर ( 67 रन ) ने अर्धशतक बनाये.. भारत ने पाकिस्तान पर 107 रन से जीत दर्ज की .. वस्त्राकर 64वें स्थान पर है जबकि राणा शीर्ष 100 में नहीं है ..

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग जारी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था अर्धशतक
  • मिताली राज भी नहींं बना पाईं थी बड़ा स्कोर
  • अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) मंगलवार को जारी आईसीसी महिला वनडे (ICC ranking update) खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में दो पायदान खिसककर क्रमश: चौथे और दसवें स्थान पर पहुंच गई  मिताली महिला विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नौ ही रन बना सकी जबकि मंधाना ने 75 गेंद में 52 रन बनाये ..

 यह पढ़ें- जख्मों पर नमक! पहले अपनी ही गेंद छोड़ा 'लड्डू' कैच, फिर खाया लंबा छक्का, देखिए VIDEO

भारत की स्नेह राणा ( नाबाद 53) और पूजा वस्त्राकर ( 67 रन ) ने अर्धशतक बनाये.. भारत ने पाकिस्तान पर 107 रन से जीत दर्ज की .. वस्त्राकर 64वें स्थान पर है जबकि राणा शीर्ष 100 में नहीं है .. गेंदबाजों में झूलन गोस्वामी चौथे स्थान पर बनी हुई है जबकि हरफनमौला दीप्ति शर्मा हरफनमौलाओं की रैंकिंग में छठे स्थान पर है.. विश्व कप के पहले पांच मैचों के बाद रैंकिंग में काफी उतार चढाव आया है .. आस्ट्रेलिया की मेग लानिंग बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर आ गई .. वह शीर्ष पर काबिज हमवतन एलिसा हीली से 15 रेटिंग अंक ही पीछे है .

यह भी पढ़ें- हवा में उड़कर दिलाई जोंटी रोड्स की याद, ICC ने कहा-हो सकता है 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट', देखें VIDEO

Advertisement

वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज बल्लेबाजों, गेंदबाजों और हरफनमौलाओं की रैंकिंग में भी आगे आई हैं .. वह हरफनमौलाओं की रैकिंग में शीर्ष पांच में पहुंचकर चौथे स्थान पर है .. वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 12 पायदान चढकर 20वें और गेंदबाजों में तीन पायदान चढकर 10वें नंबर पर है ..

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Khaas Ye Aam Festival: 300 तरह के आम एक ही छत के नीचे! Delhi के इस मेले ने सबको किया हैरान