विराट कोहली, रोहित शर्मा या एमएस धोनी? जानें केएल राहुल ने IPL 2025 के लिए किसे चुना अपना साथी खिलाड़ी, VIDEO

KL Rahul Asked Pick Teammate IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए केएल राहुल से जब विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी में से अपने साथी खिलाड़ी का चुनाव करने के लिए कहा गया तो उन्होंने काफी मजेदार तरीके से इसका जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KL Rahul

KL Rahul Asked Pick Teammate IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में ऑक्शन प्रक्रिया पूरी होने वाली है. सभी की नजर आगामी ऑक्शन पर टिकी हुई है. क्योंकि इस बार देश के कई बड़े धुरंधर ऑक्शन में शामिल हो रहे हैं. पिछले तीन सालों तक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा रहने वाले केएल राहुल भी इस बार मैदान में हैं. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उनके लिए सभी टीमें जमकर पैसा खर्च कर सकती हैं, क्योंकि वह एक बेहतर बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपर और कप्तान भी हैं. 

पिछले कुछ दिनों तक ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने बेड़े में शामिल कर सकती है, लेकिन कहानी में अब ट्विस्ट आ चुका है. खबरों की माने तो स्टार क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी लाइन में आ गई है.

केएल राहुल का मजेदार जवाब 

हाल ही में 32 वर्षीय केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत की है. इस दौरान उनसे सवाल किया गया, ''आईपीएल 2025 के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी में से अपने साथी खिलाड़ी का चुनाव करें.''

Advertisement

एंकर का यह सवाल सुन राहुल एक पल के लिए मुश्किल में आ गए, लेकिन उसके बाद उन्होंने बखूबी उसका जवाब दिया. भारतीय स्टार ने कहा, ''मुझे नहीं पता. यह एक कठिन सवाल है. सच में आपने मुझे इस सवाल से मुश्किल में डाल दिया है. मैंने उन सभी के साथ अपने खेल का आनंद लिया है. इस सवाल का उत्तर देना बहुत कठिन है.''

Advertisement

आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं राहुल 

साल 2013 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद से केएल राहुल चार टीमों के लिए शिरकत कर चुके हैं. हालांकि, इस दौरान उन्हें एक बार भी खिताब उठाने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने लीग में अब तक दो टीमों के लिए कप्तानी भी की है. जिसमें पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम शामिल है. राहुल अबतक आईपीएल में पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जलवा बिखेर चुके हैं.

Advertisement

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज है राहुल 

केएल राहुल आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले मौजूदा समय में 11वें बल्लेबाज हैं. यहां उन्होंने 132 मैच खेलते हुए 123 पारियों में 45.47 की औसत से 4683 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार शतक और 37 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: PCB ने ICC से पूछा- क्यों नहीं आएगा भारत? आईसीसी टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा पाकिस्तान- रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
R Ashwin on Hindi: अश्विन ने हिंदी पर ऐसा क्या बोल दिया कि बवाल हो गया | National Language
Topics mentioned in this article