भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत हो चुकी है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते 26 दिसंबर से सेंचुरियन (Centurion) स्थित सुपरस्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट स्टेडियम (SuperSport Park Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए पहले टेस्ट मुकाबले में ही उम्दा बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की जगह उपकप्तान बनाए गए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा करने में कामयाब रहे. राहुल पहले दिन की समाप्ति के बाद 122 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रहे.
सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज ने बीसीसीआई टीवी के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'यह बेहद खास पल है. जब हम सेंचुरी पूरा करते हैं तो इसे लेकर हमारे अंदर बहुत सारी भावनाएं होती हैं. मैदान में खेली गई ऐसी पारियां बहुत खास होती हैं. हमलोग ऐसी पारियों का आनंद उठाते हैं. मुझसे ऐसी ही पारियों को लेकर टीम की अपेक्षाए जुडी रहती हैं.
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कप्तानी के इस फॉर्मूले का किया समर्थन
भारतीय स्टार बल्लेबाज ने बात करते हुए कहा, 'हमारी बल्लेबाजी बेहतरीन रही. मैदान पर जो भी बल्लेबाज आए वो काफी सतर्क थे.' उन्होंने आगे बात करते हुए बताया, 'जब वह मैदान में होते हैं तो वह उस पल में उसी कार्य के बारे में सोचते हैं.' उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी पर हैरानी भी जताई है. उन्होंने कहा, 'मैं खुद हैरान हूं कि मैंने कितनी शांति के साथ यह पारी खेली. मुझे काफी प्रसन्नता है कि मैं पहले दिन की समाप्ति के बाद टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में कामयाब रहा.'
सेंचुरियन टेस्ट में उपकप्तानी की जिम्मेदारी उठा रहे राहुल ने कहा, 'जब मेरी शुरुआत अच्छी होती है तो मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना शुरू कर देता हूं.' भारतीय बल्लेबाज को लगता है सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में उनकी शुरुआत कुछ ऐसी ही हुई है और वह अब इस पारी का आनंद ले रहे हैं.
राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह
.