केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, सूर्यकुमार यादव को मिली जगह

राहुल को फिट होन के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) बैंगलोर भेजा जा रहा है, जहां वे अफ्रीका दौरे के लिए अपने आप को तैयार करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रोहित और विराट भी नहीं खेल रहे पहला टेस्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुरुवार से शुरू हो रहा है पहला टेस्ट
  • सूर्यकुमार यादव को मिली टीम में जगह
  • दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

 केएल राहुल चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं  भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से कानपुर में शुरू हो रहा है और केएल राहुल की चोट विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों के पहले से ही गायब होने से एक बड़ा झटका लगा.

बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि केल राहुल की मांसपेसियों में खिचाव है जिसके चलते वे आगामी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. सूर्यकुमार यादव, जो इंग्लैंड की यात्रा करने वाली भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे उनको टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने बताया, "केएल राहुल पहला टेस्ट सीरीज  नहीं खेल रहे हैं." उन्होंने भारतीय टीम के रेगुलर अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं लिया. मंगलवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में लगभग सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में भाग लिया था.

IND vs NZ: अश्विन के निशाने पर हरभजन का बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड, खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्ववास के साथ टेस्ट सीरीज में  उतरेगी.  शुभमन गिल को लेकर सोमवार को ही ये अपडेट आई थी कि टीम मैनेजमेंट उनको मीडिल ओवर्स में बल्लेबाजी के लिए भेजना जा रहा है क्योंकि मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने के लिए तैयार थे, लेकिन अब केएल राहुल इस चोट के चलते  नहीं खेल रहे तो निश्चित रूप से ये टीम इंडिया के लिए एक बड़ा खतरा है.

IND vs NZ: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले एजाज पटेल ने लगाई दहाड़, पढ़ें क्या कुछ कहा

राहुल को कितनी  गंभीर चोट लगी है इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. अभ्यास सत्र के दौरान शुभमन गिल को मयंक अग्रवाल से साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी की. 

अब खबर ये है कि राहुल को बैंगलोर एनसीए में फिट होने के लिए भेजा जाएगा,जंहा वे अफ्रीका दौरे के लिए अपने आप को  फिट करेंगे. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Noida में फर्जी पुलिस वालों का भंडाफोड़, नकली दस्तावेज बरामद..इस तरह हुआ खुलासा
Topics mentioned in this article