मैनचेस्टर में केएल राहुल का धमाका, टेस्ट इतिहास में ये करनामा करने वाले दूसरे भारतीय बने

KL Rahul Record : मैनचेस्टर में केएल राहुल ने 28 रन बनाने के साथ ही भारतीय टेस्ट इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KL Rahul Completed One Thousand Test Runs
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केएल राहुल ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में एक हजार रन पूरे कर इतिहास रचा.
  • राहुल इंग्लैंड में टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.
  • राहुल ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 28 रन बनाकर यह महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

KL Rahul One Thousand Test Runs IND vs ENG 4th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक बिना किसी नुकसान के 78 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (40) और यशस्वी जायसवाल (36) ने बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद सतर्कता बरती और गेंद को अपनी काबिलियत के अनुसार खेला. जायसवाल ने खास तौर पर अपने आक्रामक अंदाज पर लगाम लगाकर भारत को ठोस शुरुआत दिलाई. क्रीज़ पर काफ़ी समय बिताने के बाद ही बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने बल्ला घुमाया. इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रहा है, उसने पहला और तीसरा टेस्ट मैच जीता है. भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रनों से जीता था.

केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर एक और अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वह अब इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर 1000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने किया था.

विदेशी धरती पर भारतीय सलामी बल्लेबाजों के 1000 से ज़्यादा रन

1404 - सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज़ में
1152 - सुनील गावस्कर, इंग्लैंड में
1001 - सुनील गावस्कर, पाकिस्तान में
1000 - केएल राहुल, इंग्लैंड में

Advertisement

राहुल ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे मौजूदा टेस्ट मैच की पहली पारी में 28 रनों की पारी खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 28 रनों की ज़रूरत थी, और उन्होंने 15वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. यह मैच राहुल के इंग्लैंड दौरे का 13वां टेस्ट है. इस उपलब्धि से ये साबित होता है कि राहुल ने विदेशी धरती, खासकर इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर खुद को एक भरोसेमंद ओपनर के रूप में स्थापित किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prashant Kishore: Jan Suraaj के मार्च पर पुलिस से झड़प, Prashant Kishor का खुला चैलेंज- "हमें मारो"