केएल को धोखे से मिला था 'राहुल' नाम, मां ने 28 साल तक छुपाए रखा यह राज

Happy Birthday KL Rahul: केएल राहुल का नाम 'राहुल' कैसे पड़ा. इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KL Rahul

Happy Birthday KL Rahul: केएल राहुल आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर कन्नौर लोकेश राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को बेंगलुरु में हुआ था. राहुल अपने प्रशंसकों के बीच ‘केएल' नाम से मशहूर हैं. लेकिन उनके नाम से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है. दरअसल राहुल को अपना यह नाम गलती से मिला था. 

पिता ने धोखे से रखा था नाम

राहुल के पिता केएन लोकेश क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उन्हें भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बैटिंग बेहद पसंद थी. इसी कारण वह चाहते थे कि उनका बेटा भी एक क्रिकेटर बने. राहुल के पिता सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर के नाम पर अपने बेटे का नाम रखना चाहते थे. लेकिन केएल का नाम रखने में उनसे बड़ी गलती हो गई. दरअसल उन्हें लगा कि गावस्कर के बेटे का नाम रोहन नहीं बल्कि राहुल गावस्कर है. इसी भूल के चलते उन्होंने अपने बेटे का नाम केएल राहुल रख दिया. 

मां ने 28 साल तक छिपायी यह बात

राहुल के नाम में हुई गलती वाली बात को उनकी मां ने उनसे 28 साल तक छिपाए रखा. एक इंटरव्यू में राहुल ने बताया कि उनकी मां उनसे कहती रहीं कि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म में शाहरुख का नाम राहुल देखकर उनका नाम रखा था. सच्चाई का पता उन्हें 28 साल बाद चला. 

Advertisement

मां की मर्जी के खिलाफ क्रिकेट को चुना

दरअसल राहुल की मां चाहती थी कि वह एक इंजीनियर बने . लेकिन किए राहुल ने 10 साल की उम्र से ही बल्ला थाम लिया. उन्हें छोटी उम्र से ही क्रिकेट से बेहद लगाव था. कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन जाने के लिए वह रोज बस से 20 किलोमीटर का सफर किया करते थे. उनकी इसी लगन और परिश्रम के चलते वह आज भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं. 

Advertisement

आईपीएल 2025 में दिखा रहे हैं जलवा

IPL 2025 में केएल राहुल एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं. वह अब खुलकर खेलने लगे हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी पहले से बढ़ा है. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उन्होने सर्वाधिक रन बनाए हैं. 

Advertisement

केएल राहुल के नाम में भले ही गलती हुई हो, लेकिन उन्होंने अपना नाम बनाने में कोई चूक नहीं की. आज राहुल भारतीय क्रिकेट के फलक पर एक चमकते हुए सितारे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या को लगी चोट, बीच मैदान में दर्द से कराहते हुए आए नजर, देखकर आप भी हो जाएंगे विचलित

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की हुई मौत
Topics mentioned in this article