india vs england: केएल राहुल ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा कर सचिन-विराट के खास क्लब में हुए शामिल

india vs england 4th Test: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KL Rahul india vs england 4th Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट में लगातार चौथा टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
  • भारतीय टीम में तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है
  • भारत ने इस टेस्ट में करुण नायर की जगह साईं सुदर्शन को टीम में शामिल किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

KL Rahul India vs England 4th Test: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने बुधवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में लगातार चौथा टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj Test Debut vs ENG) को इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू करने का मौका मिला है. जसप्रीत बुमराह भी इस मुकाबले में खेल रहे हैं. भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं. करुण नायर की जगह साईं सुदर्शन को शामिल किया गया है. चोटिल आकाश दीप और नितीश रेड्डी की जगह अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले में खेल रहे हैं.

केएल राहुल ने रचा इतिहास

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एक और अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले भारत के केवल पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस ऐतिहासिक क्लब में केएल राहुल से पहले केवल चार दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ों ने ही यह मुकाम हासिल किया था. सचिन तेंदुलकर (1575 रन), राहुल द्रविड़ (1376 रन), सुनील गावस्कर (1152 रन) और विराट कोहली (1096 रन).

Advertisement

तेंदुलकर (1575)

द्रविड़ (1376)

गावस्कर (1152)

विराट कोहली (1096)

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज

Advertisement

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pappu Yadav Exclusive: Tejashwi Yadav को नेता मानने को क्यों तैयार नहीं पप्पू यादव? | Bihar Election