KL Rahul ने सेंचुरी लगाने पर कान बंद कर लिया, तो अथिया और सुनील शेट्टी ने भी ऐसे किया रिएक्ट

IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने 60 गेंद पर 103 रन की पारी खेली. अपनी पारी में लखनऊ के कप्तान ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए.

Advertisement
Read Time: 9 mins
K

IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने 60 गेंद पर 103 रन की पारी खेली. अपनी पारी में लखनऊ के कप्तान ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. राहुल की पारी के दम पर मुंबई के खिलाफ लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20  ओवर में 199 रन बनाए थे. जिसके बाद मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट पर181 रन ही बना सकी. मुंबई की यह छठी हार है. बता दें कि मैच में शतक लगाने के बाद राहुल ने एक बार फिर आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कान बंद कर इसका जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर राहुल के इस जश्न की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल इस सीजन में राहुल बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल ख़ड़े हो रहे थे. लेकिन मुंबई के खिलाफ शतक ठोककर राहुल ने सभी आलोचकों को जवाब दे दिया है. 'बेबी AB' ने दिखाया हुनर, नीचे देखकर गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर, पूर्व दिग्गज बोले- 'सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी' - Video

Advertisement

वहीं, राहुल ने अपने 100वें आईपीएल मैच में शतक जमाने का कमाल किया. आइपीएल सीजन 15 में शतक जमाने वाले राहुल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा आईपीएल में इस बल्लेबाज का यह तीसरा शतक है. इसके अलावा राहुल आईपीएल के इतिहास में 100वें मैच में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. फाफ डु प्लेसिस ने अपने 100वें आईपीएल मैच में 87 रन की पारी खेली थी.  IPL 2022 Points Table Update: मुुंबई- दिल्ली को हराकर लखनऊ और RCB ने किया उलटफेर, बदल गया पूरा समीकरण

Featured Video Of The Day
Delhi New CM: Kejriwal का इस्तीफ़ा मंजूर, राष्ट्रपति ने Atishi को CM नियुक्त किया | City Centre