Top 10 Sports News: यहां पढ़ें खेल जगत की 10 सबसे बड़ी खबरें, गंभीर के जवाब पर पोंटिंग ने किया पलटवार

Sports Top 10 Big News, 13 November: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग ने गौतम गंभीर के जवाब पर पलटवार किया है. दिन भर की टॉप 10 खबरें यहां पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10 Big News, 12 November: केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान मजेदार सवाल का जवाब दिया है. उनसे जब पूछा गया, ''आईपीएल 2025 के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी में से अपने साथी खिलाड़ी का चुनाव करें.'' इसपर उन्होंने जवाब में कहा, ''मुझे नहीं पता. यह एक कठिन सवाल है. सच में आपने मुझे इस सवाल से मुश्किल में डाल दिया है. मैंने उन सभी के साथ अपने खेल का आनंद लिया है. इस सवाल का उत्तर देना बहुत कठिन है.''

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है आगामी सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट से दूर रहना चाहिए. जिससे वह तरोताजा होकर मैदान में उतर सकें. इसके अलावा ली के मुआबिक उन्हें अपनी रणनीति पर काम करने की जरूरत है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नई गेंदों से उनकी जमकर परीक्षा लेने वाले हैं.

गौतम गंभीर की तरफ से जवाब मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक बार फिर से पलटवार किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई चैनल 7 स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा है, ''मैं प्रतिक्रिया पढ़कर आश्चर्यचकित था, लेकिन कोच गौतम गंभीर को जानता हूं... वह काफी चिड़चिड़े स्वभाव के हैं, इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं हुआ कि उन्होंने ही कुछ कहा है."

लंदन के द ओ2 में फॉर्मूला-1 अपने पहले सीजन लॉन्च इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है. इस इवेंट में सभी 10 टीमें उनके ड्राइवर और टीम प्रिंसिपल शामिल होंगे. साथ ही इस रोमांचक खेल के 75वें वर्षगांठ वर्ष की शुरुआत को देखते हुए भरपूर मनोरंजन की भी उम्मीद लगाई जा रही है. 

WWE में मौजूदा समय में Survivor Series WarGames 2024 का बिल्ड जारी है. इस बीच ट्रिपल एच ने इवेंट को हाइप करते हुए WarGames का पोस्टर जारी किया है. जिसमें लिखा गया है, ''जब ब्लडलाइन टूटता है तब WarGames की शुरूआत होती है. Survivor Series 30 नवंबर को वैनक्यूवर से लाइव होगा.''

प्रो कबड्डी लीग में आज (13 नवंबर 2024) दो बड़े मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में गुजरात जायंट्स की भिड़ंत बंगाल वॉरियर्स के साथ है. वहीं दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स की टीम हरियाणा स्टीलर्स के सामने अपनी चुनौती पेश करेगी. 

Advertisement

बेंगलुरु बुल्स के रेडर अजिंक्या पवार ने इतिहास रच दिया है. पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ नौ रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले पवार के नाम अब प्रो कबड्डी लीग में 500 रेड पॉइंट्स हो गए हैं. 

दानिल मेदवेदेव ने एलेक्स डी मिनौर को 6-2 और 6-4 से शिकस्त देते हुए खुद को एटीपी फाइनल्स के खिताब की दावेदारी में शामिल कर लिया है. 

Advertisement

एटीपी फाइनल्स के युगल में भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी को पहले ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें इटली की जोड़ी साइमन बोलेली और एंड्रिया ववासरी ने 2-6 और 3-6 से शिकस्त दी है.

गोरखपुर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज व सनातन फुटबॉल एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित सनातन फाउंडेशन कप अंडर 13, 7 साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिल कुल दो मैच खेले गए. जहां संदीप फुटबॉल एकेडमी और एफसी बैतालपुर की टीम बाजी मारने में कामयाब रही. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इन 5 दिग्गजों ने लगाए हैं सबसे अधिक शतक, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

Featured Video Of The Day
March तक 6 करोड़ किसान ID बनाने का लक्ष्य, जानिए कैसे होगा लाभ | NDTV India | Farmers
Topics mentioned in this article