Sports Top 10 Big News, 12 November: केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान मजेदार सवाल का जवाब दिया है. उनसे जब पूछा गया, ''आईपीएल 2025 के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी में से अपने साथी खिलाड़ी का चुनाव करें.'' इसपर उन्होंने जवाब में कहा, ''मुझे नहीं पता. यह एक कठिन सवाल है. सच में आपने मुझे इस सवाल से मुश्किल में डाल दिया है. मैंने उन सभी के साथ अपने खेल का आनंद लिया है. इस सवाल का उत्तर देना बहुत कठिन है.''
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है आगामी सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट से दूर रहना चाहिए. जिससे वह तरोताजा होकर मैदान में उतर सकें. इसके अलावा ली के मुआबिक उन्हें अपनी रणनीति पर काम करने की जरूरत है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नई गेंदों से उनकी जमकर परीक्षा लेने वाले हैं.
गौतम गंभीर की तरफ से जवाब मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक बार फिर से पलटवार किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई चैनल 7 स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा है, ''मैं प्रतिक्रिया पढ़कर आश्चर्यचकित था, लेकिन कोच गौतम गंभीर को जानता हूं... वह काफी चिड़चिड़े स्वभाव के हैं, इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं हुआ कि उन्होंने ही कुछ कहा है."
लंदन के द ओ2 में फॉर्मूला-1 अपने पहले सीजन लॉन्च इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है. इस इवेंट में सभी 10 टीमें उनके ड्राइवर और टीम प्रिंसिपल शामिल होंगे. साथ ही इस रोमांचक खेल के 75वें वर्षगांठ वर्ष की शुरुआत को देखते हुए भरपूर मनोरंजन की भी उम्मीद लगाई जा रही है.
WWE में मौजूदा समय में Survivor Series WarGames 2024 का बिल्ड जारी है. इस बीच ट्रिपल एच ने इवेंट को हाइप करते हुए WarGames का पोस्टर जारी किया है. जिसमें लिखा गया है, ''जब ब्लडलाइन टूटता है तब WarGames की शुरूआत होती है. Survivor Series 30 नवंबर को वैनक्यूवर से लाइव होगा.''
प्रो कबड्डी लीग में आज (13 नवंबर 2024) दो बड़े मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में गुजरात जायंट्स की भिड़ंत बंगाल वॉरियर्स के साथ है. वहीं दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स की टीम हरियाणा स्टीलर्स के सामने अपनी चुनौती पेश करेगी.
बेंगलुरु बुल्स के रेडर अजिंक्या पवार ने इतिहास रच दिया है. पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ नौ रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले पवार के नाम अब प्रो कबड्डी लीग में 500 रेड पॉइंट्स हो गए हैं.
दानिल मेदवेदेव ने एलेक्स डी मिनौर को 6-2 और 6-4 से शिकस्त देते हुए खुद को एटीपी फाइनल्स के खिताब की दावेदारी में शामिल कर लिया है.
एटीपी फाइनल्स के युगल में भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी को पहले ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें इटली की जोड़ी साइमन बोलेली और एंड्रिया ववासरी ने 2-6 और 3-6 से शिकस्त दी है.
गोरखपुर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज व सनातन फुटबॉल एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित सनातन फाउंडेशन कप अंडर 13, 7 साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिल कुल दो मैच खेले गए. जहां संदीप फुटबॉल एकेडमी और एफसी बैतालपुर की टीम बाजी मारने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इन 5 दिग्गजों ने लगाए हैं सबसे अधिक शतक, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल