'भाई की शादी': दीपक चाहर की शादी के बजाय बहरीन के इस क्रिकेटर के विवाह में शरीक हुए केएल राहुल, देखें तस्वीरें

भारतीय टीम के 29 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर बीते कल जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बधे. इस दौरान देश दुनिया के कई क्रिकेटर इस शादी में शरीक हुए, लेकिन टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल किसी और शख्स की शादी में ही व्यस्त नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डेविड मथिआस की शादी में शरीक हुए केएल राहुल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डेविड मथिआस की शादी में शरीक हुए केएल राहुल
मौजूदा समय में बहरीन के लिए शिरकत करते हैं डेविड
डेविड मथिआस की पत्नी का नाम कलियानी देसाई
नई दिल्ली:

भारतीय टीम के 29 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) बीते कल जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) के साथ शादी के बंधन में बधे. इस दौरान देश दुनिया के कई क्रिकेटर इस शादी में शरीक हुए, लेकिन टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) किसी और शख्स की शादी में ही व्यस्त नजर आए. दरअसल राहुल ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इन तस्वीरों में वह बहरीन के लिए खेलने वाले डेविड मथिआस (David Mathias) की शादी में व्यस्त नजर आ रहे हैं.

डेविड मथिआस का जन्म 20 मार्च 1991 में भारत के कर्नाटक शहर में हुआ था. मौजूदा समय में वह बहरीन के लिए बतौर बल्लेबाज शिरकत कर रहे हैं. मथिआस की पत्नी का नाम कलियानी देसाई है. राहुल ने डेविड मथिआस और कलियानी देसाई की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह दोनों क्यूट कपल्स को हल्दी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को राहुल ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'भाई की शादी.'

Advertisement

Lord's Test से पहले सामने आया पवेलियन के अंदर का VIDEO, लोगों ने कहा-धरती पर क्रिकेट खेलने की सबसे सुंदर जगह

Advertisement

बता दें मथिआस ने कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट में पांच फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनकी राहुल के साथ मुलाकात हुई, और यहीं से दोनों के बीच जबरदस्त दोस्ती का भी आगाज हुआ. 

Advertisement
Advertisement

बात करें मथिआस के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक चार T20I मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार पारियों में 39.7 की एवरेज से 119 रन निकले हैं. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों की तीन पारियों में गेंदबाजी की है, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नीति PM Modi के 3 सबसे बड़े ऐलान | PM Modi On POK