KKR vs SRH, Qualifier 1: मोदी स्टेडियम में केकेआर का "फिस्स बम", इस बार भी गया बेकार, तो समझो मुश्किल में केकेआर!

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Qualifier1: केकेआर के सामने पहले ही फिल सॉल्ट का बाहर होना ही बड़ा झटका था, ऊपर से इस नई तस्वीर ने केकेआर को थोड़ा चिंतित कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KKR vs SRH: प्लेऑफ मुकाबलों में केकेआर का चैलेंज खासा बढ़ गया है
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में केकेआर ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया हुआ है. गौतम गंभीर के मेन्टॉर बनने के बाद से इस टीम का "चरित्र" पूरी तरह से बदलता दिख रहा है. अभी तक खेले 14 मैचों में से 9 जीत और 2 मुकाबले रद्द से कुल 20 अंक बटोरकर केकेआर टेबल में नंबर एक टीम चल रही है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के खिलाफ क्वालीफायर1 (Qualifier1) से पहले ही केकेआर के सामने कई पड़े चैलेंज हैं. फिल सॉल्ट बाहर हो गए हैं, तो वहीं चिंता उसके सुपरस्टार क्रिकेटर को लेकर भी है, जिसने केकेआर को यहां तक पहुंचाने में बड़ा रोल निभाया है, लेकिन यही मोदी स्टेडियम में "फिस्स बम" साबित हुआ है. और यह कोई और नहीं बल्कि सुनील नरेन हैं. 

KKR vs SRH, Qualifier 1: मेगा मैच से पहले केकेआर को लगा जोर का झटका, नुकसान की भरपाई बना "गंभीर चैलेंज"

प्लेऑफ में नरेन का योगदान कमाल का

सुनील नरेन ने केकेआर की ओपनिंग को फिल सॉल्ट के साथ मिलकर पूरी तरह बदल दिया. नरेन प्लेऑफ से पहले तक खेले 12 मैचों की 12 पारियों में 38.41 के औसत के साथ 252 रन बनाकर अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे बड़े स्कोर हैं. उनका स्ट्राइक-रेट भी 182.93 का है, तो वहीं उन्होंने 13 मैचों में 15 विकेट भी चटकाए हैं. यह आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि उनका योगदान क्या है, लेकिन जब बात अमदाबाद के मोदी स्टेडियम की आती है, तो नरेन फिस्स बम साबित हुए हैं. 

Advertisement

आज चूके, तो पड़ सकता है बहुत भारी!

नरेन के बल्ले ने टूर्नामेंट में जमकर कहर ढाया है, लेकिन जब बात मोदी स्टेडियम की आती है, तो यहां खेले तीनों ही मैचों में नरेन खाता तक नहीं खोल सके. एक बार को सहजा विश्वास नहीं होता, मगर सच यही है कि तीनों ही मैचों में नरेन एक रन भी नहीं बना लके. लेकिन अब क्वालीफायर1 को छोड़ दें, तो बाकी मैच नॉकआउट ही हैं. और यहां से केकेआर को टीम की नंबर एक स्कोरर सुनील की नाकामी टीम को बहुत भारी पड़ सकती है. खासतकर यह देखते हुए कि टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोर फिल सॉल्ट  वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fragrance Dream Home के डायरेक्टर का फ्लैट खरीददारों को जवाब | Flat Buyers