KKR vs SRH, Final: "यह तो बॉल ऑफ द टूर्नामेंट है", स्टॉर्क की इस गेंद सोशल मीडिया का सलाम, फैंस यह वीडियो बार-बार देख रहे

Mitchell Starc: मिचेल स्टॉर्क ने हैदराबाद की ऐसी शुरुआत बिगाड़ी कि सनराइजर्स हिल कर रह गए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Final: केकेआर के बॉलरों ने शुरुआत में ही हैदराबाद के होश फाख्ता कर दिए
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के फाइनल में किसी ने किसी ने भी नहीं सोचा था कि हैदराबाद की ऐसी शुरुआत होगी कि शुरुआत में ही उसका दम घुंट जाएगा. लेकिन जब ऐसा हुआ, तो हैदराबाद के चाहने वालों के चेहरे देखने लायक थे. बहरहाल, अभिषेक शर्मा (2) और ट्रैविस हेड (00) के पवेलियन लौटने के बीच सबसे ज्यादा चर्चा रही मिचेल स्टॉर्क की "ब्यूटी" की, जिसे कमेंट्री बॉक्स में बैठे ज्यादातर दिग्गजों ने बॉल ऑफ द टूर्नामेंट करार दिया. और दो राय नहीं कि गुडलेंथ पर पड़ने के बाद गेंद बाहर निकली, तो अभिषेक सिर्फ दर्शक बनकर रह गए. गिल्लियां जमीं पर और अभिषेक के चेहरे का रंग पीला पड़ गया. दिग्गजों और फैंस ने एक सुर में स्टॉर्क की इस गेंद की जमकर तारीफ की. फैंस सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. विजजन ने तुरंत ही इस गेंद को बॉल ऑफ द टूर्नामेंट करा दिया

आप बस इस गेंद का मजा लीजिए.

अभिषेक इस गेंद को ताउम्र नहीं भूलेंगे

Advertisement

एक सुर से कमेंट की लाइन लगी हुई है

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Match Today: पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया! प्रियांश आर्य के शानदार शतक ने रचा इतिहास