7 months ago

KKR vs SRH IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने कटेश अय्यर (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतक के दम पर हैदराबाद को आईपीएल फ़ाइनल में आठ विकेट से रौंद कर 57 गेंद शेष रहते तीसरी बार आईपीएल खिताब जीत लिया. कोलकाता ने इससे पहले 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. (Live Scorecard)

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 113 रनों पर ढेर हो गई. कोलकाता ने खिताबी मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. कोलकाता के लिए मैच में रसेल ने 3 विकेट झटके जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को दो-दो सफलता मिली. वहीं वैभव, नरेन और वरुण 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. हैदराबाद को फाइनल में अच्छी शुरुआत नहीं मिली और टीम ने शुरूआती दो ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. हैदराबाद इन झटकों से उबर नहीं पाई और लगातरा अंतराल पर विकेट गंवाती रही. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस 24 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके अलावा एडन मार्करम ने 20 रनों का पारी खेली. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने लीग में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम से खिताबी मैच में भी ऐसी उम्मीद थी, लेकिन टीम की बल्लेबाजी आज लड़खड़ा गई.

IPL 2024: KKR vs SRH | Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, straight from MA Chidambaram Stadium, Chennai

May 26, 2024 22:29 (IST)

May 26, 2024 22:29 (IST)

KKR vs SRH Final Live Score:

कोलकाता तीसरी बार चैंपियन बनी....एकतरफ मैच में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया...साल 2012, 2014 के बाद 2024 कोलकाता के कैबिनेट में 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी...

May 26, 2024 22:05 (IST)

KKR vs SRH Final Live Score:

कोलकाता तीसरी बार चैंपियन बनने की ओर...कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पहला पावरप्ले शानदार रहा...टीम ने एक विकेट खोकर 72 रन बनाए...टी नटराजन के आखिरी ओवर में 20 रन आए हैं...कोलकाता को जीत के लिए अब केवल 42 रन चाहिए...वेंकटेश अय्यर तेजी में दिख रहे हैं...वो अपने अर्द्धशतक से 10 रन दूर हैं...कोलकाता ने इस लक्ष्य को मजाब बना दिया है...हैदराबाद का कैंप पूरी तरह से हैरान और हताश...

6.0 ओवर: कोलकाता नाइट राइडर्स 72/1

May 26, 2024 21:57 (IST)

1.2 ओवर: पैट कमिंस ने पहला शिकार किया...हैदराबाद को इसी तरह की शुरुआत की उम्मीद थी...इससे पहले गेंद पर सुनील नरेन ने छक्का जड़ा था...लेंथ डिलवरी थी लेग स्टंप के बाहर...नरेन ने रूम बनाकर फ्लिक शॉट खेलना चाहा...लेकिन वह शॉट जल्दी खेल गए...


कोलकाता नाइट राइडर्स 11/1

May 26, 2024 21:38 (IST)

KKR vs SRH Live Score:

1.2 ओवर: कोलकाता की खराब शुरुआत, पैट कमिंस ने सुनील नरेन को किया आउट

May 26, 2024 21:37 (IST)

कोलकाता ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

Advertisement
May 26, 2024 21:14 (IST)

IPL 2024 Final LIVE:

पैट कमिंस आउट..आंद्रे रसेल को तीसरी सफलता...सनराइजर्स हैदराबाद 113 रनों पर ढेर हुई...यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा फाइनल में बनाया गया सबसे कम स्कोर है...कोलकाता को तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए 114 रन बनाने हैं...पैट कमिंस ने 19 गेंदों में बनाए 24 रन....

18.3 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 113

May 26, 2024 21:10 (IST)

IPL 2024 Final LIVE:

जयदेव उनादकट लौटे पवेलियन...कोलकाता को लगा 9वां झटका...ऑफ ब्रेक थी...उनादकट ने डाउन द ग्राउंड खेला...लेकिन बीट हुए और गेंद पैड पर लगने के बाद स्टंप्स पर जाकर लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी...श्रेयस अय्यर ने रिव्यू का फैसला लिया..बॉल ट्रैकिंग ने दिखाया कि गेंद लेग स्टंप पर हिट कर रही है...उनादकट आउट हुए...

17.5 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 113/9

Advertisement
May 26, 2024 20:51 (IST)

हर्षित राणा ने हेनरिक क्लासेन का विकेट हासिल किया...हैदराबाद को 90 के स्कोर पर 8वां झटका लगा है...हैदराबाद की आखिरी उम्मीद भी खत्म...हर्षित राणा ने क्लासेन को आउट किया...यह मैच का सबसे बड़ा पल हो सकता है...क्लासेन आखिरी बल्लेबाज थे, जिनसे हैदराबाद को आखिरी उम्मीद थी...क्लासेन ने 17 गेंदों में 16 रन बनाए...
14.1 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 90/8

May 26, 2024 20:43 (IST)

KKR vs SRH Live Score:

हैदराबाद मुश्किल में है....क्या टीम 100 का स्कोर पार कर पाएगी...हैदराबाद ने 77 पर सातवां विकेट गंवाया है...अब्दुल समद आंद्रे रसेल का शिकार बने...आंद्रे रसेल का दूसरा विकेट...गुरबाज का शानदार कैच...अब्दुल समद कोई प्रभाव नहीं दिखा पाए...समद ने चार गेंदों में चार रन बनाए....

12.4 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 77/7

Advertisement
May 26, 2024 20:35 (IST)

KKR vs SRH Live Score:

वरुण चक्रवर्ती ने शाहबाज अहमद को अपना शिकार बनाया...कोलकाता का एक और गेंदबाज जिसने आने के बाद पहले ही ओवर में अपना शिकार बनाया...कप्तान श्रेयस अय्यर को उनकी गेंदबाजी बदलाव के लिए पूरे के पूरे नंबर मिलने चाहिए...शाहबाज अहमद ने इस पिच पर ऐसा शॉट खेला जो काफी हानीकारक साबित होता...शाहबाज ने इसकी कीमत चुकाई है...वरुण चक्रवर्ती ने 7 गेंदों में 8 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक छक्का लगाया...

11.5 ओवर:सनराइजर्स हैदराबाद 71/6

May 26, 2024 20:34 (IST)

KKR vs SRH Live:

10.2 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद को पांचवां झटका...हैदराबाद की आधी टीम 62 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है...रसेल अटैक पर आए और आते ही उन्होंने एडन मार्करम को अपना शिकार बनाया...रसेल ने इस पूरे सीजन यही किया है और अटैक पर आए हैं और आकर उन्होंने अपनी टीम को विकेट दिलाई है...यह हैदराबाद के लिए बड़ा झटका है और इसके साथ ही उसकी उम्मीद भी खत्म हो रही है...मार्करम 23 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए...

Advertisement
May 26, 2024 20:32 (IST)

IPL 2024 Final LIVE:

सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल में है...टीम को अब हेनरिक क्लासेन और एडम मार्करम की जोड़ी मौजूद है...टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिए इस जोड़ी से बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी...पैट कमिंस को ऐसी शुरुआत की उम्मीद तो नहीं होगी...
9.0 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 58/4 Heinrich Klaasen 8(7) Aiden Markram 19(18)

May 26, 2024 20:18 (IST)

KKR vs SRH Live: रेड्डी आउट...

नितीश रेड्डी आउट...सनराइजर्स हैदराबाद को चौथा झटका...हर्षित राणा के नाम विकेट...गेंद की पेस में बदलाव किया...तीन स्लो फेंकने के बाद हर्षित ने अवेस्विंगर फेंकी...ऑफ पर पिच थी और गेंद हल्का सा कांटा बदलकर बाहर गई...नितीश के पैर नहीं चले...वो स्लोअर गेंद का इंतजार कर रहे थे...उन्होंने ड्राइव लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे गुरबाज के दस्तानों में गई...कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप पर...नितीश रेड्डी 10 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए...उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौके और एक छक्का लगाया...
6.6 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 47/4

May 26, 2024 20:13 (IST)

KKR vs SRH Live Score: पहला पावरप्ले पूरा हुआ...

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...आखिरी ओवर से 17 रन आए हैं...सनराइजर्स हैदराबाद को ऐसी शुरुआती की उम्मीद बिल्कुल नहीं होगी...हैदराबाद पावरप्ले में रन बनाने के लिए संघर्ष करती रही...जो इस सीजन उसके पावरप्ले में किए गए प्रदर्शन से एकदम उलट है...टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 40 रन बनाए...तीन विकेट गंवाए हैं...हैदराबाद को बड़ी साझेदारी की जरुरत...
6.0 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 40/3. Nitish Reddy 8(6) Aiden Markram 15(11)

May 26, 2024 20:07 (IST)

KKR vs SRH Final Live Score: हैदराबाद को तीसरा झटका...

राहुल त्रिपाठी आउट...सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरा झटका...मिचेल स्टार्क को दूसरा विकेट...रमनदीप सिंह ने कैच लपका...राहुल त्रिपाठी का गलत शॉट...अटैकिंग खेलकर राहुल का मिचेल स्टार्क पर दबावे बनाने की कोशिश उलटा पड़ी...लेंथ गेंद थी और एंगल से दाएं हाथ के बल्लेबाज से दूर जा रही थी...त्रिपाठी व्हिप के लिए गए...उन्होंने एंगल के खिलाफ खेला...किनारा लगा और गेंद हवा में गई...हैदराबाद मुश्किल में...राहुल त्रिपाठी 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए..अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया...

4.2 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 21/3

May 26, 2024 20:01 (IST)

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद मुश्किल में...

सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल में है...टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं और राहुल त्रिपाठी भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं...हैदराबाद को ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं होगी...टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचना है तो राहुल त्रिपाठी को बड़ी पारी खेलनी होगी...

3.0 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 15/2

May 26, 2024 19:56 (IST)

KKR vs SRH Live Score: ट्रेविस हेड आउट...

ट्रेविस हेड आउट हुए...सनराइजर्स हैदराबाद के शुरुआती 12 गेंदों में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया है...मिचेल स्टार्क के बाद अब वैभव अरोड़ा ने विकेट हासिल किया...ट्रेविस हेड खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हुए...गुड लेथ पर गेंद थी और बाएं हाथ के बल्लेबाज से दूर जा रही थी...ट्रेविस हेड के पैस भी नहीं हिल पाए और वो बल्ले का बाहरी किनारा लगा..विकेट के पीछे गुरबाज ने कोई गलती नहीं की....कोलकातो को इससे अच्छे शुरुआत की उम्मीद नहीं होगी...ट्रेविस हेड गोल्डन डक हुए..
2.0 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 6/2

May 26, 2024 19:36 (IST)

IPL 2024 Final LIVE: अभिषेक शर्मा बोल्ड

मिचेल स्टार्क की शानदार गेंद...अभिषेक शर्मा बोल्ड हुए...हैदराबाद को पहला झटका...क्या शानदार गेंद थी...अभिषेक के पास इसका कोई जवाब नहीं था...मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों वो बड़े मैच के खिलाड़ी हैं...एंगल से गेंद अंदर आ रही थी...अभिषेक ने आगे बढ़कर बचाव का प्रयास किया लेकिन चूक गए और विकेट सीधे स्टंप्स पर जाकर लगी...अभिषेक पांच गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए...

0.5 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 2/1

May 26, 2024 19:36 (IST)

KKR vs SRH Final Live Score: बाल-बाल बचे अभिषेक

अभिषेक शर्मा बाल-बाल बचे हैं...क्या यह रन आउट का चांस मिल करना हैदराबाद को भारी पड़ेगा? अगर अच्छा थ्रो होता है अभिषेक पवेलियन लौट चुके होते...रमनदीप का थ्रो स्टंप्स से काफी दूर रहा...गुरबाज को बॉल पकड़ने में परेशानी हुई...


0.4 ओवर: SRH 2/0.

May 26, 2024 19:34 (IST)

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score: हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है...क्रीज पर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी मौजूद है...कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की है...

May 26, 2024 19:23 (IST)

KKR vs SRH Live Score:

आज आईपीएल इतिहास के दो सबसे मंहगे खिलाड़ियों की भी असल परीक्षा होगी...कौन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल होता है..यह देखना दिलचस्प होगा...

May 26, 2024 19:18 (IST)

IPL 2024 Final LIVE: टॉस के दौरान अय्यर का अनोखा अंदाज

May 26, 2024 19:15 (IST)

KKR vs SRH Final Live Score:

टॉस के दौरान किसने क्या कहा

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस
ने टॉस के दौरान कहा,"हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. ऐसा लग रहा है कि यह एक अच्छा विकेट है, पिछली रात एक अलग विकेट पर खेला गया. दूसरी रात के खेल में ओस नहीं थी, हमारी एक शैली है जो हमेशा काम नहीं करती, लेकिन जब होती है तो बहुत नुकसानदायक होती है. मैं पहले बल्ले से कमाल करना चाहता हूं. हमने स्कोर का अच्छा बचाव किया है. लगभग वैसे ही, समद की जगह शाहबाज़ आते हैं."
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के दौरान कहा,"हमने गेंदबाजी की होगी, हमें अंदाजा हो जाएगा कि पिच कैसी होगी. यह लाल मिट्टी है और हमने अपना पिछला मैच इसी सतह पर खेला था. हमें वर्तमान के साथ रहना होगा, बुनियादी बातों पर टिके रहना होगा और अपनी सभी योजनाओं को क्रियान्वित करना होगा. हर व्यक्ति जिम्मेदारी ले रहा है, यह एक बड़ा खेल है, हमारे पास बहुत से लोग हैं जो पहली बार फाइनल खेल रहे हैं, घबराए हुए हैं, लेकिन यह एक अच्छा मौका भी है. हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं."

May 26, 2024 19:10 (IST)

KKR vs SRH Final Live Score:

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है...जबकि कोलकाता ने अपनी प्लेइंग इलवेन में कोई बदलाव नहीं किया है...


ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती 

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

May 26, 2024 19:01 (IST)

KKR vs SRH Live Score:

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

May 26, 2024 19:00 (IST)

IPL 2024 Final LIVE: टॉस का टाइम...

टॉस का टाइम...रवि शास्त्री के साथ श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस मौजूद हैं...

May 26, 2024 18:59 (IST)

KKR vs SRH Live Score: कोलकाता के स्टार खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है उसमें सुनील नरेन सबसे आगे हैं...कोलकाता के लिए इस सीजन अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग खिलाड़ी हीरो बनकर उभरे हैं...आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, श्रेयस, वेंकटेश, नीतीश, हर्षित और वरुण चक्रवर्ती सभी ने अपना योदगान दिया है...

May 26, 2024 18:56 (IST)

IPL 2024 Final LIVE: 2012 में इसी मैदान पर जीता थी कोलकाता

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसी मैदान पर 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी...क्या इस साल कोलकाता ऐसा कर पाएगी...उस दौरान गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे...इस बार गंभीर टीम के मेंटॉर हैं और उनके पास गेम  प्लान है...देखना होगा कि आज गंभीर क्या प्लान करके आए हैं...

May 26, 2024 18:54 (IST)

जानिए कैसा रहेगा मौसम

Accuweather के अनुसार, आज रात खेल के दौरान बारिश की संभावना नहीं है...हालांकि, मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे...

May 26, 2024 18:41 (IST)

KKR vs SRH Live Score: श्रेयस अय्यर का बड़ा रिकॉर्ड

श्रेयर अय्यर जैसे ही मुकाबले के लिए मैदान पर कदम रखेंगे...वैसे ही वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे...दरअसल, श्रेयस अय्यर ऐसे पहले कप्तान होंगे जो दो अलग-अलग टीमों को लीग के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान बन जाएंगे...श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली को आईपीएल के फाइनल में पहुंचा चुके हैं...

May 26, 2024 18:31 (IST)

एक ही दिन हुई थी सफर की शुरुआत...

कोलकाता और हैदराबाद के सफर की शुरुआत एक ही दिन हुई थी..दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ ही लीग स्टेज के बाद अपना पहला मुकाबला खेला था...दोनों का फाइनल का रास्ता ऐसा रहा है...

May 26, 2024 18:29 (IST)

IPL 2024 Final LIVE: ट्रॉफी के साथ कप्तानों का फोटो शूट

शानिवार को दोनों कप्तानों ने फोटो शूट करवाया है...कुछ तस्वीरें देखिए...

May 26, 2024 18:25 (IST)

IPL 2024 Final LIVE: आंद्रे रसेल बनाम भुवनेश्वर कुमार

आंद्रे रसेल बल्लेबाजी क्रम में नीचे भले आतो हो, लेकिन उन्होंने हैदराबाद के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं...आईपीएल में रसेल ने भुवनेश्वर की 37 गेंदों में 97 रन बनाए हैं...जबकि टी नटराजन जो इस सीजन हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, उनके खिलाफ रसेल ने 26 गेंदों में 43 रन बनाए हैं...

May 26, 2024 18:22 (IST)

KKR vs SRH Final Live Score: इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI: सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती


सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराज.

May 26, 2024 18:20 (IST)

KKR vs SRH Live Score: कैसी रहेगी चेन्नई कि पिच

आज सबसे ज्यादा नजर इस बात पर होगी कि चेपॉक की पिच कैसा खेलेगी...फाइनल मुकाबला चौथे नंबर की पिच पर हो रहा है...यह लाल मिट्टी की पिच है...यह वही पिच है जिस पर चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला खेला गया था और उसमें पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजों ने 8 ओवरों में 33 रन देकर चार विकेट झटके थे...चेन्नई ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे और पंजाब किंग्स को ओस का फायदा मिला था...क्या आज ओस होगी या नहीं...यह देखने वाली बात होगी...दो दिन पहले जब हैदराबाद और राजस्थान इसी मैदान पर भिड़े थे, तब ओस नहीं आई थी...

May 26, 2024 18:16 (IST)

KKR vs SRH Live: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट, शाहबाज़ अहमद, उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स , मयंक मारकंडे, मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह

May 26, 2024 18:15 (IST)

KKR vs SRH Final Live Score: कोलकाता की टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, श्रीकर भरत , शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंथा चमीरा, चेतन सकारिया, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह ग़ज़नफ़र

May 26, 2024 18:15 (IST)

IPL 2024 Match Live: सनराइजर्स हैदराबाद का सफर

सनराइजर्स हैदराबाद ने भले ही हार के साथ अपने सीजन का आगाज किया था, लेकिन उसके बाद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया...सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन आईपीएल के तमाम पूर्व रिकॉर्ड तोड़े...आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर करने का रिकॉर्ड अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है...हैदराबाद ने इस सीजन तीन बार 250 का स्कोर पार किया है...हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने स्टाइल से राजस्थान को दूसरे क्वालीफायर में हराया...हैदराबाद लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में 14 मैचों में 8 जीत और पांच हार के साथ 17 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही थी...हैदराबाद का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था...

May 26, 2024 18:12 (IST)

LIVE IPL 2024 Final KKR vs SRH : कोलकाता नाइट राइडर्स का ऐसा रहा सफर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लीग स्टेज में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट से जीत के साथ ही लीग के अपने अभियान की आगाज किया था. इसके बाद श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता ने 14 में से 9 मैचों में जीत हासिल की, जबकि उसे सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता के दो मैच बारिश के कारण रद्द हुए थे. कोलकाता ने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था.

May 26, 2024 17:14 (IST)

KKR vs SRH Live:

आज आईपीएल को एक नया चैंपियन कप्तान भी मिलेगा...कोलकाता ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब गौतम गंभीर की अगुवाई में जीत था, लेकिन उसके बाद से टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई है....दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में डेविड वॉर्नर की अगुवाई में अपना खिताब जीता था...ऐसे में आज श्रेयस अय्यर या पैट कमिंस में से कोई ना कोई पहली बार चैंपियन तो जरुर बनेगा...

May 26, 2024 17:07 (IST)

KKR vs SRH Final Live Score:

आज यह तय नहीं होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स छठी बार चैंपियन बनेगी या फिर मुंबई इंडियंस छठी बार खिताब अपने नाम करेगी...यह दोनों टीमें पहले ही खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी हैं...आज खिताबी मुकाबले में ऐसी दो टीमें भिड़ रही हैं, जिसके पास कैबिनेट में खिताब तो हैं, लेकिन एक नई ट्रॉफी हासिल किए, उन्हें अरसा हो गया है....आज आईपीएल को एक नया चैंपियन कप्तान भी मिलेगा यह तय है...

May 26, 2024 17:02 (IST)

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score:

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. 22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में जिस सफर की शुरुआत हुई थी, आज उसका आखिरी दिन है. चेन्नई से शुरू हुआ यह कारवां भारत के अलग-अलग शहरों और मैदानों से होता हुआ वापस चेन्नई के चेपॉक पर ही समाप्त हो रहा है. चेपॉक पर कोलकाता नाइट राइडर्स खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE