KKR vs SRH Final: "गॉड्स प्लान ब्रो बेबी...", खुशी में लिटपते शाहरुख और रिंकू का यह 'गॉड प्लान' वाला कोड क्या था?

Rinku Singh: केकेआर की खिताबी जीत का सुरूर अगर किसी खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा चढ़ा दिखाई पड़ा, तो वह रिंकू सिंह थे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KKR vs SRH Final: केकेआर की जीत के बाद रिंकू सिंह और शाहरुख खान ने जमकर मस्ती की
नई दिल्ली:

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर (KKR vs SRH) की जीत से ज्यादा चर्चे मैच के बाद खिलाड़ियों के जश्न के अंदाज के हो रहे हैं. और वजह हैं किंगा खान शाहरुख खान. "डॉन" जहां खड़े हो जाते हैं, तो दुनिया उन्हीं के इर्द-गिर्द सिमट जाती है. और केकेआर की जीत के बाद पूरी तरह स्वस्थ न होने के बावजूद शाहरुख मैदान पर लौटे, तो माहौल में चार चांद लग गए. और इसके बाद जो नजारे, जो विडियो दिखे, वह सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गए. यूं तो केकेआर के सभी खिलाड़ियों पर जीत की खुमारी चढ़ी थी, लेकिन इस खुमारी का असर सबसे ज्याद रिंकू सिंह (Rinku Singh) पर दिखाई पड़ा. और मैच के मैदान पर जब रिंकू की नजर किंग खान पर पड़ी है, तो दोनों के मुंह से सिर्फ एक ही आवाज निकली, "गॉड्स प्लान ब्रो."

रिंकू का 'टिंकू जिया' और शाहरुख हुए दीवाने... IPL चैंपियन KKR का जरा यह जश्न देखिए, Video

रिंकू का शाहरुख को देखकर "गॉड्स प्लान ब्रो" बोलना भर था कि शाहरुख ने इस  लेफ्टी बल्लेबाज को बोलकर कई बार, "गॉड्स प्लान ब्रो बेबी....गॉड्स प्लॉन ब्रो बेबी" जोर-जोर से बोला और काफी देर तक  रिंकू को गले से लगाए रखा. 

जाहिर है कि टूर्नामेंट या फाइनल से पहले किसी "गॉड प्लान" को लेकर टीम प्रबंधन की बात हुई थी या फिर रिंकू और शाहरुख के बीच कुछ इसको लेकर चर्चा हुई थी, कुछ न कुछ जरूर "गॉड प्लान" था, जिसके पूरा होने के बाद रिंकू और शाहरुख बहुत ही ज्यााद उत्साहित दिखाई पड़े. 

Advertisement

कोलकाता के चाहने वाले भी इस प्लान के पूरा  होने से खुश हैं, लेकिन सभी यह जरूर जानना चाहते हैं कि आखिर यह गॉड प्लान क्या था? सोशल मीडिया पर फैंस इसको लेकर सवाल भी कर रहे हैं और यह जानना उनका हक भी है कि आखिर यह गॉड प्लान क्या था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee राज्यपाल को Murshidabad जाने से रोककर कुछ छिपाने की कोशिश कर रही थीं? | Muqabla