Riyan Parag creates history: राजस्थान रॉयल्स खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) से बाहर हो गया है, लेकिन उसके स्टार क्रिकेटरों के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं है. खासतौर पर उसके कप्तान रियान पराग (Riyan Parag creates history) नियमित अंतराल पर राष्ट्रीय चयन समिति को मैसेज भेजते ही रहते हैं. और रविवार को केकेआर के खिलाफ (KKR vs RR) के खिलाफ रियान पराग ने ऐसा ही बड़ा कारनामा करते हुए खुद को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया. रियान (Riyan Parag's sixes) ने राजस्थान की पाली के दौरान पारी का 13वां ओवर फेंकने आए मोइन अली के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़े. और वह मेगा इवेंट के 17 साल के इतिहास में यह बड़ा कारनामा करने वाले सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बन गए. चलिए जान लीजिए कि आईपीएल में किस-किस बल्लेबाज ने एक ओवर में पांच छक्के जड़ने का कारनामा किया है.
VIDEO: '6,6,6,6,6,6', रियान पराग ने लगाए लगातार 6 छक्के, फिर भी इतिहास में नहीं मिलेगी जगह
बल्लेबाज गेंदबाज साल
क्रिस गेल राहुल शर्मा 2012
राहुल तेवतिया एस. कोटेरल 2020
रवींद्र जडेजा हर्षल पटेल 2021
रिंकू सिंह यश दयाल 2023
रियान पराग मोइन अली 2025
इस वजह से इतिहास रचने से ऐसे चूके रियान
रियान पराग ने मैच के 13 वें ओवर में मोईन अली के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाए और उसके बाद ओवर खत्म होने पर स्ट्राइक रोटेट हुआ और 14 वें ओवर की पहली गेंद पर हेटमायर ने सिंगल लिया और रियान पराग स्ट्राइक पर आ गए और चक्रवर्ती के खिलाफ अपना पहला गेंद खेलते हुए छक्का लगा दिया और ऐसे पराग के खाते में लगातार 6 छक्के जुड़ गए. लेकिन लगातार छह गेंदों पर छक्के जड़ने के बावजूद भी रियान पराग के खाते में एक ओवर में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज नहीं ही होगा. वजह यह रही कि उनके हिस्से में पहली गेंद खेलना नसीब नहीं हुआ. इस पहली गेंद पर हेटमायर ने सिंगल लेकर पराग को स्ट्राइक दी थी. मतलब लगातार छह छक्के तो लगाए, लेकिन एक ओवर में नहीं लगाए. यही वजह रही कि पराग का नाम एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दर्ज नहीं होगा.