किंग खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को न जाने इस साल क्या हो गया. पिछले साल खिताब जिताने वाले मेन्टॉर गौतम गंभीर क्या गए, मानो सबकुछ बिखर गया. गौतम ने पिछले सीजन में एक ऐसी 'मिसाइल' तैयार की, जिसने विरोधी टीमों के छक्के छुड़ाते हुए चैंपियन बनाया, लेकिन इस साल यह मिसाइल टांय-टांय फिस्स क्या हुई कि टीम के हाल भी बेहाल हो गए हैं. गौतम ने पिछले साल पुछल्ले सुनील नरेन को पुछल्ले से ओपनर में तब्दील करते हुए उन्हें फिल सॉल्ट के साथ फिट करते हुए ऐसी खतरनाक 'ओपनिंग मिसाइल' में बदला कि सभी विरोधी बॉलरों के गले सूख गए, लेकिन इस साल प्रबंधन ने सॉल्ट की जगह डिकॉक को फिट किया, तो 'ओपनिंग मिसाइल' मानो टेक ऑफ ही नहीं कर सकी. और जब आप इन आंकड़ों पर नजर डालेंगे, तो पता चलेगा कि हालात कितने खराब हैं.
Sunil Narine: सुनील नरेन ने रच दिया इतिहास, पूरी दुनिया में यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
नहीं ही मिल सकी ठोस शुरुआत
इस साल केकेआर की ओपनिंग जोड़ी कितनी बुरी तरह फ्लॉप हुई है, यह आप इससे समझें कि ओपनर 11 पारियों में मिलकर सिर्फ 220 रन ही जोड़ सकते हैं. यह रन संख्या सभी टीमों में सबसे कम, तो सिर्फ 22 का औसत भी सभी टीमों में सबसे खराब है. वहीं, रन रेट ओपनिंग जोड़ी का 9.16 का रहा है, जो चौथा सबसे कम है. बेस्ट साझेदारी 46 रन की रही है. वहीं, प्रबंधन ने कभी नरेन के साथ डिकॉक को आजमाया, तो अब अफगानी रहमनुल्लाह को खिलाया जा रहा है, लेकिन हालात जस के तस हैं. और अगर केकेआर फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है, तो उसमें ओपनिंग जोड़ी की नाकामी बहुत बड़ा कारण है.
पिछले साल मचा दी धूम
केकेआर अगर पिछले साल चैंपियन बना, तो उसमें ओपनिंग जोड़ी का प्रदर्शन सबसे बड़ी वजह बनकर उभरा था. तब सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने मिलकर 12 मैचों में 46.58 के औसत से 559 रन बनाए. सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 138 रन की रही थी, जबकि रन रेट 12.46 का रहा था, जो बताने के लिए काफी है कि 'ओपनिंग मिसाइल' ने बॉलरों को कितना बुरी तरह से बर्बाद किया. 12 पारियों में दोनों ओपनरों ने एक शतकीय, तो 5 अर्द्धशतकीय साझेदारी निभाईं थी.