KKR vs RCB: विराट कोहली ने बना दिया मेगा रिकॉर्ड, आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहले बल्लेबाज बने

Virat Kohli: विराट कोहली ने पहले ही मैच में 30 गेदों पर अर्द्धशतक जड़कर बाक टीमों को ट्रेलर दिखा दिया कि बचे 13 मैचों में वह क्या करने जा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KKR vs RCB, 1st Match: विराट कोहली इस संस्करण में बॉलरों का जमकर बैंड बजाने जा रहे हैं
नई दिल्ली:

Virat Kohli's mega record:  पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को ईडन गार्डन में बहुत ही शानदार सुर लगाते हुए सभी टीमों को बता दिया कि वह बचे हुए करीब 13 मैचों में कैसी बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. कोहली ने वैभव अरोड़ा के फेंके पारी के तीसरे ओवर में ही दो प्रचंड छक्के जड़कर बहुत ही 'ऊंचा सुर'लगाया. और इसके बाद वह आगे इसी अंदाज में खेले. विराट ने 30 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया और फिल सॉल्ट के आउट होने से पहले ही उनके साथ मिलकर पावर-प्ले के छह ओवरों में 80 रन जोड़कर जीत का आधार तय तो किया ही, तो साथ ही कोहली ने बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. चलिए आपको इन दो  बड़ी गलतियों से परिचय कराते हैं. आखिरी में कोहली की पारी रहाणे के अंदाज पर भारी पड़ी. और विराट 36 गेंदों पर4 चौकों और 3 छक्कों से नाबाद 59 रनों से आरसीबी को जीत दिलाकर लौटे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: "वह विराट कोहली पर..." रॉबिन उथप्पा ने बताया रजत पाटीदार को कप्तानी में मिलेंगे ये चैलेंजे

यह उपलब्धि बड़ी है

कोहली ने पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर जैसे ही सिंगल लिया, वैसे ही उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में वह कारनामा कर दिखाया, जो आईपीएल के पिछले करीब 17 साल के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका. इस सिंगल्स के साथ ही कोहली ने केकेआर के खिलाफ एक हजार रन पूरे कर लिए. कोहली से पहले यह कारनामा नाइटराइडर्स के खिलाफ सिर्फ रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर ही ऐसा कर सके हैं, लेकिन असल बात कुछ और है. बड़ा रिकॉर्ड कुछ और ही है. 

कौन तोड़ेगा यह विराट रिकॉर्ड?

बात यह है कि यह चौथी टीम है, जिसके खिलाफ कोहली ने एक हजार रन पूरे किए गए. और वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. कोलकाता के अलावा अलावा कोहली चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ भी हजार रन बना चुके हैं. और वह दिन भी ज्यादा दूर नहीं है, जब इस ग्रुप में पांचवीं टीम का नाम भी शामिल होगा. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case Update: Murder से पहले दोस्त के साथ बाइक से घर आया था Saurabh, CCTV VIDEO VIRAL