KKR vs RCB: अभियान से पहले ही केकेआर को लगा जोर का झटका, तूफानी पेसर हुआ आईपीएल से बाहर

KKR vs RCB: आईपीएल का आगाज जब अगले कुछ दिन के भीतर हो रहा है, तो केकेआर के लिए निराश करने वाली खबर है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Premier League 2025: केकेआर अपने अभियान का आगाज शनिवार को आरसीबी के खिलाफ करेगा
नई दिल्ली:

गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइजर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अपने अभियान का आगाज इसी महीने की 22 तारीख से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (KKRvsRCB) के खिलाफ करेगा, लेकिन उससे पहले ही उसे जोरदार झटका लगा है. कभी तूफानी पेसर कहे गए उमरान मलिक (Umran Malik) चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उमरान की चोट के बारे में पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है, लेकिन वह पूरे सत्र के लिए बाहर हो गए हैं. उमरान पिछले सीजन में भी खराब फॉर्म के कारण सिर्फ एक ही मैच खेल सके थे. ऐसे में माना  जा रहा था कि इस बार नई टीम केकेआर से जुड़ने के बाद वह फिर से अपनी उस तूफानी गति का प्रदर्शन करेंगे, जिसकी वजह से वह कुछ सीजन पहले पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गए थे. उमरान मलिक को केकेआर ने 57 लाख रुपये में खरीदा था. अब उनकी जगह इतनी ही कीमत पर प्रबंधन ने भारत के लिए खेल चुके लेफ्टी पेसर चेतन सकारिया को टीम के साथ जोड़ा है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: 'दोनों ही पूरी तरह से एकदम...', दिग्गज हरभजन ने किया केकेआर ड्रेसिंग रूम में दरार का इशारा

पिछले दो साल में खेले इतने ही मैच

कभी आईपीएल में पेस सनसनी करार दिए गए उमरान मलिक एकदम से ही पटरी से उतर गए. साल 2022 में वह क्रिकेट जगत में अपनी स्पीड के कारण स्टार बन गए थे. तब उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट चटकाने के साथ ही तूफानी गति से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन साल 2023 और पिछले सीजन को मिलाकर वह कुल मिलाकर सिर्फ 9 ही मैच खेले. और इन दो सीजन में उमरान ने फेंके सिर्फ 21 ओवरों में 5 ही विकेट चटकाए और तभी से वह लगातार चोटिल ही चल रहे हैं.  
 

Advertisement

चेतन सकारिया को मिली उमरान की जगह

अब केकेआर ने पिछले साल नीलामी में नहीं बिके लेफ्टी चेतन सकारिया को उमरान मलिक की जगह टीम में शामिल किया है.भारत रत के लिए एक वनडे दो और दो टी20 मैच खेल चुके हैं. लेकिन उनकी कहानी भी उमरान मलिक जैसी ही रही है. लेफ्टी पेसर सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे. इसे बाद प्रबंधन ने उन्हें रिलीज कर दिया था. और जब वह नीलामी में गए, तो फिर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें रुचि नहीं दिखाई. सकारिया ने अभी तक मेगा इवेंट में खेले 19 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं. कहा जा सकता है कि सकारिया वापसी के ट्रायल पर हैं. उनकी कलाई में चोट लग गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Trump Tariffs on China | Waqf Bill Protest | Gujarat Congress | Jaipur Hit & Run Case
Topics mentioned in this article