इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शनिवार को शनिवार को इडेन गॉर्डन में पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के ओपनरों ने पंजाब के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी. प्रभसिमरन सिंह (83 रन, 49 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) और लेफ्टी प्रियांश आर्य (69 रन, 35 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवरों में 120 रन की साझेदारी की. मतलब दस रन प्रति ओवर की दर, लेकिन इसके बावजूद पंजाबी टीम वह स्कोर खड़ा नहीं कर सकी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. एक समय पंजाब के फैन मानकर चल रहे थे कि किंग्स 230-240 के आस-पास तक स्कोर बनाएगी, लेकिन मेहमान टीम कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 201 रन ही बना सकी. और अगर ऐसा रहा, तो इसके पीछे किंग्स प्रबंधन का बहुत ही अजीब फैसला रहा, जब बहुत ही खराब फॉर्म में चल रहे मैक्सवेल को इनफॉर्म बल्लेबाजों से पहले नंबर चार पर भेजा गया. और इस फैसले ने पंजाब के चाहने वालों बहुत ही ज्यादा गुस्से से भर दिया. और सोशल मीडिया पर यह गुस्सा साफ-साफ देखने को मिला.
निश्चित तौर पर फैंस के इस सवाल में बहुत ही ज्यादा दम है. न ही शशांक सिंह और न ही नेहाल वढेरा
पिछले दिनों शशांक सिंह ने सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली थी. ऐसे मैक्सी को वरीयता देना हैरान कर देने वाला रहा
फैंस सीधे-सीधे रिकी पोंटिंग पर उंगली उठा रहे हैं
आप देखिए कि पिछली 13 पारियों में मैक्सवेल सिर्फ दो ही मैचों में दहाई का आंकड़ा हासिल कर सके हैं
निश्चित तौर पर एक बार फिर से विफल होने और इतने मौके मिलने के बाद पंजाब प्रबंधन की मनोदशा ऐसी ही होगी
देखिए बात ऐसी है कि गंभीर क्रिकेट समीक्षक आपको छोड़ेगा बिल्कुल भी नहीं. पोंटिंग को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जवाब देना होगा