जारी इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अगर आप मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन कूटने वाले किसी बल्लेबाज को ढूंढने निकलोगे, तो नाम जानकर हैरान रह जाएंगे. यूं तो यहां कई ऐसे नाम होंगे, जिन्होंने मुंबई इंडिंयस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई होगी, लेकिन वास्तव में अगर इनमें कोई सबसे बड़ा नाम है, तो वह केकेआर टीम में हैं. और वह हैं वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer). चौंक गए न आप! आपको एक बार को इस बात पर भरोसा नहीं ही हो रहा होगा, लेकिन यह दो सौ फीसदी सच है क्योंकि आंकड़े इसकी पूरी-पूरी गवाही दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
RCB के खिलाफ अहम मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, इस वजह से ऋषभ पंत हुए सस्पेंड
चार सालों में किया इतना बुरा हाल
वेंकटेश ने मुंबई का बुरा हाल साल 2021 में करना शुरू किया था, जब उन्होंने इंडियंस के खिलाफ अबुधाबी में 30 गेंदों पर 53 रन बनाए. और एक बार सुर लगा, तो यह यहां से सधता ही गया. और अपने स्तर को आगे बढ़ाते हुए वेंकटेश अय्यर ने साल 2023 में सुपर सेंचुरी भी जड़ी, जब 51 गेंदों पर अय्यर ने 104 रन बनाए. और यह सिलसिला अभी तक जारी है और शनिवार को इडेन गार्डंस में खेली गई 21 गेंदों पर 42 रन की पारी के बाद वेंकटेश का मुंबई के खिलाफ औसत 72.40 का पहुंच गया है, जबकि स्ट्राइक-रेट 165.29 हो गया है, जो बताने के लिए काफी है कि वेंकटेश के बल्ले ने मुंबई को कितना ज्यादा छलनी किया है.
क्या फिर होगी टीम इंडिया में वापसी?
वेंकटेश ने भारत के लिए 2 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेल हैं. आखिरी वनडे उन्होंने साल 2022 और आखिरी टी20 भी इसी साल धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जाहिर है कि तब से टीम इंडिया के चयन के पैमाने बदल गए हैं. कई और खिलाड़ी रेस में आगे निकल गए हैं, लेकिन वेंकटेश अभी हार मानने को राजी नहीं हैं. हालांकि, अभी तक के जारी संस्करण में वेंकटेश ने 12 मैचों की इतनी ही पारियों में 33.37 के औसत से 2 अर्द्धशतक से 267 रनाए हैं. वह सेलेक्टरों का ध्यान खींचने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. कितने सफल होंगे, यह समय ही बताएगा